70 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, स्वच्छता कार्यक्रम से लगातार अनुपस्थित रहने पर कमिश्नर ने अपनाया सख्त रवैया
रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम के 70 कर्मचारियों को स्वच्छता कार्यक्रम से लगातार गायब रहने के कारण शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. निगम आयुक्त सुनील कुमार ने यह नोटिस जारी करते हुए सभी कर्मचारियों से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की तैयारी की जाएगी.
यह मामला 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता अभियान से जुड़ा है. इस अभियान का उद्देश्य शहर में स्वच्छता के प्रति आम जन को जागरूक करना था. पिछले एक महीने में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे निगम के कई कर्मचारी दूरी बना कर निगम के ऐसे कार्यक्रमों में गए नहीं, मंगलवार को भी रायगढ़ स्टेडियम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ शहर के लोगों ने स्वच्छता के संदेश देते हुए मानव श्रृंखला बनाई थी. उसमें भी ये कर्मचारी अनुपस्थित रहे.
जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इस अभियान को सफल बनाने में जुटा रहा और अब गायब कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.