जिल्दी गांव में सरपंच घर के पास बावन परियो के साथ जुआ खेल रहे 8 जुआड़ी आये पुलिस की पकड़ में
08 जुआड़ियों पर जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही, जुआ फड़ में जप्त किये गये 10200 रुपये, सिटी कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
सारंगढ़,
सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ के अनर्तगत आने वाला ग्राम जिल्दी में सरपंच घर के पास खुलेआम सजी जुआ की महफिल पर पुलिस ने दबिश देकर कार्यवाही करते हुए 8 जुआड़ियो को रंगे हाथो पकड़ने मे सफलता प्राप्त किया है। जुआड़ियो के फड़ से 10200 रूपये नगद बरामद भी किया गया है। जुआड़ियो के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा जुआ खेलने व खिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ प्रभारी कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा जुआड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया- अप0क्रं0- 685/2024 धारा- 3(2)छ0ग0 जुआ प्रति0अधि0 2022- मुखबिर सूचना पर ग्राम जिल्दी मे सरपंच घर के पास रेड मे जुआ खेलते हुए निम्न
जुआड़ियों (1)गौरी शंकर सौरा पिता सुखीराम सौरा उम्र 23 वर्ष सा0 रेड़ा (2) निर्मल महेश पिता कांशीराम महेश उम्र 50 वर्ष सा0 रेड़ा (3) हरि सिदार पिता पंचराम सिदार उम्र 42 वर्ष सा0 रेड़ा (4) शिव कुमार महिलांगे पिता संपत महिलांगे उम्र 26 वर्ष सा0 जिल्दी (5) बलिन्दर पंकज पिता रामसाय पंकज उम्र 36 वर्ष सा0 रेड़ा (6) विनोद सिदार पिता राधेश्याम सिदार उम्र 38 वर्ष सा0 रेडा (7) अजय पंकज पिता चिनीलाल पंकज उम्र 35 वर्ष सा0 रेडा (8) विरेन्द्र कुर्रे पिता छतराम कुर्रे उम्र 26 वर्ष सा0 जिल्दी के कब्जे से 10,200 रू0, 52पत्ती ताश, एक प्लास्टिक जप्त कर 3(2) छ0ग0 जुआ प्रति0अधि0 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि मस्तराम कश्यप, प्र0आर0-धनेश्वर उरांव, कैलाश जांगड़े, आरक्षक ओमचंद साहु, योगेश कुर्रे, अजय लहरे, सुरेन्द पटेल महिला आरक्षक-सरोजनी गोड़ एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।