अब मनपसंद एप्प बताएगा किस ब्रांड की शराब किस दुकान में मिलेगी….
यह खबर शराब के उन शौकीनों के लिए बड़े काम की है, जो सरकारी दुकानों से शराब तो खरीदते हैं, लेकिन जब मनपसंद ब्रांड नहीं मिलता, तो उन्हें मायूसी होती है। दरअसल राज्य सरकार का आबकारी अलग विभाग अब एक ऐसा एप्लीकेशन (एप) लाने की तैयारी में है जिससे यह आसानी से मालूम हो जाएगा कि किस दुकान में शराब काकौन सा ब्रांड उपलब्ध है?
छत्तीसगढ़ में पीने-पिलाने के शौकीनों को पिछले कुछ समय से इस बात की शिकायत है कि उन्हें पसंद की शराब, बीयर, माल्ट वगैरह नहीं मिल रही है। लेकिन अब आबकारी विभाग अपने ग्राहकों की इस परेशानी को खत्म करने की तैयारी में लग गया है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार विभाग जल्द ही मनपसंद नाम से एक एप्लीकेशन लांच करने की तैयारी में है। बताया गया है कि चिप्स के माध्यम से एप बनाया जा रहा है।