जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

आईपीएल सट्‌टा के लिये 50 लाख की उधारी पर ब्याज के साथ 1 करोड़ की देनदारी?

आईपीएल सट्‌टा के लिये 50 लाख की उधारी पर ब्याज के साथ 1 करोड़ की देनदारी?

आईपीएल सट्‌टा के लिये 50 लाख की उधारी पर ब्याज के साथ 1 करोड़ की देनदारी?

आईपीएल और आनलाईन सट्टा के साथ सूदखोरी की ऐसी कहानी जिसमें युवक आत्महत्या के
लिये हो गया उतारू?
मामला सिटी कोतवाली सारंगढ़ में जांच के दौर में,
पीड़ित युवक के परिजन का आरोप सूखखोरो ने किया घर घुसकर मारपीट और गाली-गलौच!
पैसे वापस मांगने वाले सूदखोर के आतंक से पिड़ित युवक ने आत्महत्या के लिये पिया डेटाल,
हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रायगढ़ में किया गया था भर्ती,
भाग-1

सारंगढ़,
सारंगढ़ में युवा वर्ग शार्टकर्ट मे रातोरात करोड़पति बनने के ख्वाब में कंगाल होने की ओर है। आईपीएल सट्‌टा में लाखो रूपये दांव पर लगाकर उसको डबल करने के लिये सूदखोरी के मकड़जाल में फंसे एक ऐसे कहानी पर आज प्रकाश डाला जा रहा है जिसमे आईपीएल सट्‌टा और आनलाईन सट्‌टा खेलने के लिये फायनेंस करने वाले तत्काल साथ देने तैयार हो गये, और जब खिलाड़ी कंगाल हो गया तो मयब्याज अपना पैसा वापस पाने के लिये घर घुसकर गाली- गलौच और मारपीट पर सूदखोर उतारू हो गये। स्थिति को देखकर पिड़ित युवक डेटाल पीकर आत्महत्या करने उतारू हो गया और तत्काल मेड़िकल कालेज ले जाकर उसका जान बचाया
गया। पूरे मामले में अब सूदखोरो के खिलाफ परिजन सिटी कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराये है जहा पर जांच जारी है किन्तु पूरे मामला पुलिस के उस दावो की पोल खोल रही है जिसमे पुलिस सारंगढ़ में आईपीएल या सट्टा नही चलने की बात कह रही है। सारंगढ़ का युवा वर्ग के सामने ग्लैमर की दुनिया सबसे बड़ा आर्कषण बना हुआ है। कम समय में करोड़पति बनने का ख्वाब देखने के लिये बड़ी संख्या मे युवाओ मे आईपीएल और आनलाईन सट्‌टा काफी लोकप्रिय हो चला है।आज इसी सट्‌टा से जुड़ी एक खबर यहा पर प्रकाशित किया जा रहा है जिसमें पिड़ित युवक और सूदखोर का नाम नही बताया जा रहा है क्योकि मामला पुलिस जांच में है अगले भाग में जांच के बाद का बाते विस्तार से बताई जायेगी। छोटा सा शहर सारंगढ़ में सामाजिक बुराई आनलाईन सट्‌टा और आईपीएल सट्‌टा के लत से कैसे परिवार तबाह होते है यह एक घटना से सामने दिख रहा है। इस संबंध में सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहा पर एक परिवार का युवक के परिजनो का आरोप है कि उसके पुत्र को आईपीएल सट्‌टा तथा आनलाईन जुआ-सट्‌टा खेलने के लिये प्रेरित करते हुए आधा
दर्जन लोगो ने लगभग 50 लाख रूपये का फायनेंस किया है तथा इसमें ब्याज को जोड़कर लगभग 1 करोड़ रूपये की मांग किया जा रहा है इस 1 करोड़ रूपये की रकम के लिये सूदखोर किसी भी हद तक पहुंच गये तथा घर घुसकर गाली-गलौच करने और घर के अंदर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ पूरे परिवार को तबाह करने की धमकी देने लगे जिससे क्षुब्द होकर युवक ने डेटाल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसके बाद आनन- फानन मे युवक को सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया किन्तु स्थिति देखते हुए उसको रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहा पर युवक की हालत खतरे से बाहर है। जिसके बाद
युवक के परिजनो से पूरे मामले की नामजद रिर्पोट सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ मे दिया है जहा पर जिन पर आरोप लगाये गये है उनका बयान-कथन आदि की कार्यवाही अभी जारी है। जांच में क्या पाया गया? किसके ऊपर क्या कार्यवाही हुई? इन सवालो का जवाब जांच के बाद मिलेगा किन्तु जो बात अभी के घटना मे छनकर सामने आई है उसमें आईपीएल सट्‌टा मे सारंगढ़ के युवा वर्ग का जकड़ना तथा लाखो रूपये गंवाने के बाद और सूदखोरी के मकड़जाल में फंसना तथा चंद माह में मूल राशी से अधिक ब्याज का हो जाना तथा सट्‌टा मे हारे हुए राशी के लिये घर के अंदर घुसकर गाली-गलौच और मारपीट करना जैसे घटनाये सामने दिख रही है। युवाओ के परिजन आंख मूंद कर अपने बच्चो को मोबाईल दे रहे है किन्तु इस बात की मानिटरिंग नही कर रहे है कि उनका सुपुत्र किस मकड़जाल मे फंस रहा है। चंद हजार से लाख रूपये तक का खेल अब करोड़ तक में पहुंच गया और सूदखोर घर तक आ गये तो पूरा मामला
आत्महत्या करने तक की स्थिति में पहुंच गया। ऐसे मे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारंगढ़ अंचल का युवा किस गिरोह के चंगुल मे फंस रहा है। सूदखोरी का मकड़जाल से चंद लाख रूपये 1 करोड़ बन गया? या आईपीएल सट्‌टा का आर्कषण से कर्ज ऊपर कर्ज का कहानी दोहरा गया? यह सब पुलिस जांच का विषय है। आधा दर्जन युवाओ का नाम सूदखोरी करने और आईपीएल सट्‌टा के लिये फायनेंस करने के लिये पुलिस को दिये आवेदन में है। अब पूरे मामले मे खुलासा होना बाकि है कि कहानी मे सच्चाई क्या है? बहरहाल अब देखना यह है कि पुलिस की कार्यवाही किस दिशा में जा रही है। सूदखोर का आतंक की ओर कार्यवाही की ओर जायेगी? या घर घुसकर गाली-गलौच और मारपीट और आत्महत्या की ओर कहानी जायेगी? या सभी पक्ष में समझौता की ओर जांच बढ़ेगी? या आईपीएल सट्‌टा और आनलाईन सट्‌टा पर भी कार्यवाही का कोई आंच की ओर जांच आगे बढ़ेगी? यह सभी सवालो का जवाब भविष्य के गर्भ में है। अभी इंतजार पुलिस जांच और कार्यवाही को लेकर है जिसका खुलासा आने वाले दिनो मे होगा।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button