सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की टॉपर नेहा प्रधान को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया सम्मानित
मोना माडर्न स्कूल में अध्ययनरत थी नेहा,
12वी में 96%अंक के साथ टाप किया नेहा नें,
आईबीसी स्वर्ण शारदा स्कालरशिप अवार्ड से किया गया नेहा को सम्मानित,
50 हजार रूपये का पुरूस्कार मिली नेहा को,
बरमकेला,
छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में कक्षा 12वी में टाप करने वाली छात्राओ को मिडिया ग्रुप आईबीसी के द्वारा स्वर्ण शारदा स्कालरशिप योजना के तहत 31 जुलाई को रायपुर में सम्मानित किया। इसा समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के हाथो सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की टॉपर नेहा प्रधान को 50 हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। मोना माडर्न स्कूल बरमकेला की टॉपर छात्रा रही नेहा प्रधान ने 96 फीसदी अंको के साथ प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त किया है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कक्षा 12वी में पहले स्थान पर रहने वाली टॉपर छात्रा नेहा प्रधान ने कुल 500 मे से 480 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट मे 5वां स्थान हासिल किया है। उनका चयन सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे टापर होने के कारण हुआ है। छत्तीसगढ़ के सभी जिले मे कक्षा 12वी में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्राओ को मिडिया हाऊस आईबीसी 24 के द्वारा हर वर्ष सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह सम्मान समारोह 31 जुलाई 2024 को रायपुर के होटल बेबीलान में आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री साय के हाथो नेहा प्रधान को स्वर्ण शारदा स्कालरशिप के तहत 50 हजार रूपये के चेक और प्रश्स्तीपत्र से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने नेहा प्रधान की पीठ थपथपाई तथा परीक्षा में सफलता पर बधाई प्रदान किया। मोना माडर्न स्कूल बरमकेला की टॉपर छात्रा रही नेहा प्रधान नें 12वी विज्ञान संकाय में गणित विषय के साथ पढ़ाई करते हुए शानदार सफलता प्राप्त किया। नेहा ने 2022 मे कक्षा 10वी में भी छत्तीसगढ़ की मेरिट लिस्ट में 6वां स्थान प्राप्त किया था।
मोना माडर्न स्कूल बरमकेला के संचालक अमितेश केशरवानी ने नेहा प्रधान को मिले इस सम्मान को लेकर खुशी जाहिर करते हुए नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना किया है। उन्होने इस उपलब्धी के लिये नेहा प्रधान, उनके परिजनो और शालेय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओ को बधाई प्रदान किया है।