






होली के दिन गांव आकर गाली-गलौच करने वाले फरार आरोपी शिवा साहू पर फिर हुआ एक एफआईआर
खुलेआम गांव मे गाली-गलौच मारपीट की धमकी,
ब्रज कुमार साहू की शिकात पर 294,34,506 के तहत अपराध दर्ज,
पुलिस जिसे खोज रही वह गांव में खुलेआम घूम रहा,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पुलिस की साख पर बट्टा लगा दिया शिवा साहू नें,
सारंगढ़/सरसीवा,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा थानार्न्तगत आने वाला रायकोना गांव को महाठग शिवा साहू इन दिनो पुलिस के लिये सरदर्द बना हुआ है। होली के दिन गांव आकर गाली-गलौच और मारपीट की धमकी देकर शिवा साहू खुलेआम फरार हो जा रहा है और सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस लकीर पीटते घूम रही है जिससे ऐसा लग रहा है कि दाल मे कुछ काला है। होली के दिन रायकोना गांव के निवास ब्रज कुमार साहू पिता श्री अच्छे राम साहू को गाली-गलौच करने और मारपीट की धमकी देने वाले शिवा साहू, डिगम सतनामी और एस कुमार साहू के खिलाफ सरसींवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 161/2024 में भादवि 394,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ब्रज कुमार साहू पिता श्री अच्छे राम साहू ने बताया कि वह ग्राम रायकोना का निवासी है तथा खेती किसानी का काम करता है। सरसीवां पुलिस को उन्होने जानकारी दिया कि दिनांक 25-03-2024 यानि होली के दिन करीबन 10.30 बजे वह आजाद चौक के पास बैठा था उसी समय गांव का टीकाराम साहू उसके पास आकर उसको गुलाल लगाकर बातचीत कर रहा था उसी समय टीकाराम का बेटा शिवा साहू वहां पर आकर कहा कि..ये जुटहा से क्या बात कर रहे हो यहां से घर चलो बोल कर.. विवाद कर रहा था उसी समय वहां पर डिगम सतनामी, एस कुमार साहू आकर ब्रजकुमार साहू से मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर डिगम सतनामी अपने हाथ में रखे पिस्तौल टाईप का कुछ दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए तेरा भतिजा मनीष को भी जान से खत्म कर दुंगा बोल रहा था।
सरसीवां पुलिस ने पूरे मामले की जांच उपरांत ब्रज कुमार साहू पिता श्री अच्छे राम साहू को गाली-गलौच करने और मारपीट की धमकी देने वाले शिवा साहू, डिगम सतनामी और एस कुमार साहू के खिलाफ सरसींवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 161/2024 में भादवि 394,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस जिसकी तलाश पूरे देश में कर रही वह रायकोना में?
इस पूरे मामले मे सरसींवा पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे मे आ गया है। 2 करोड़ रूपये के धोखाधड़ी करने वाले आरोपी शिवा साहू को पुलिस पूरे देश मे तलाश कर रही है। पकड़ने के लिये विशेष टीम बनाई गई है वह आरोपी आराम से सरसीवां थाना के रायकोना गांव मे रूका हुआ था। यह पूरी तरह से मिलीभगत है या पुलिस की मुखबीरी तंत्र की विफलता है। पुलिस की टीम के आने के पहले आरोपी शिवा साहू को पुलिस आने की भनक लग गई और फिर से वह फरार हो गया। इससे ज्ञात हो रहा है कि पूरा मामला संदिग्ध हो गया है।