जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ के धार्मिक आस्था के प्रमुख मंदिर मां सम्लेश्वरी मंदिर में लाखो रूपये की चोरी,
पुलिस गश्त की लापरवाही और कानून का ढ़ीला पड़ता भय से लोगो में आक्रोश,
चांदी का छत्र सहित लाखो रूपये के जेवर चोरी,
सारंगढ़ पुलिस जांच में जुटी, लोगो की भीड़ महल के बाहर उमड़ी,

सारंगढ़ के धार्मिक आस्था के प्रमुख मंदिर मां सम्लेश्वरी मंदिर में लाखो रूपये की चोरी,
पुलिस गश्त की लापरवाही और कानून का ढ़ीला पड़ता भय से लोगो में आक्रोश,
चांदी का छत्र सहित लाखो रूपये के जेवर चोरी,
सारंगढ़ पुलिस जांच में जुटी, लोगो की भीड़ महल के बाहर उमड़ी,
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मुख्यालय सारंगढ़ में पुलिस की मुस्तैदी पर लगातार उठ रहे सवालो के बीच आज अलसुबह मां सम्लेश्वरी मंदिर में हुई चोरी से सारंगढ़ में सनसनी फैल गई। प्रतिदिन की भांति मां सम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे पुजारी ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। समझते देर नही लगी कि मंदिर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जानकारी सारंगढ़ पुलिस को देने के बाद 8.30 बजे मौके स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम अभी भी जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डाग स्क्वायड की मदद लिया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के धार्मिक आस्था के प्रमुख मंदिर मां सम्लेश्वरी मंदिर में बीती रात चोरो ने धावा बोल दिया। स्थानीय राजापारा के राजमहल गिरीविलास पैलेस के प्रांगण में स्थित मां सम्लेश्वरी मंदिर मे चोरो ने चांदी का छत्र सहित लगभग 6 लाख रूपये के सोने-चांदी के गहनो के साथ साथ दानपेटी आदि भी ले गये। बताया जा रहा है दानपेटी मंदिर प्रांगण से दूर बरामद किया गया है जिसके अंदर के रूपये-पैसे भी चोर अपने साथ ले गये है। धार्मिक आस्था के इस प्रमुख केन्द्र मां सम्लेश्वरी के गहनो की चोरी की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ मे आक्रोश व्याप्त है। पुलिस की गश्त और कानून का भय का लचीलापन से लोगो में नारजगी है। सप्ताहभर पूर्व बस स्टैंड के मोहन प्रोविजन का शटर तोड़कर गल्ला मे रखे रूपये चोरी किया गया है वही आज मां सम्लेश्वरी मंदिर को चोरो ने निशाना बनाया है। क्षेत्रवासियो ने चोरी की घटनाओ मे लगातार वृद्धि को पुलिस की लापरवाही मान रही है। शीघ्र ही मामले मे पुलिस को सफलता नही मिलती है तो आक्रोश बढ़ सकता है। पुलिस के आला अधिकारियो की टीम मौके पर पहुंची हुई है तथा डाग स्क्वायड की मदद से चोरो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

चोरी किया गया सामान का विवरण
इस संबंध में मिली जानकारी कें अनुसार चोरो ने मां सम्लेश्वरी में चांदी का छत्र जो कि 5 किलो चांदी से बना हुआ था उसको चोरी कर लिया इसके साथ ही मां सम्लेश्वरी का मुकुट, सोने की बिंदी, सोने का दो हार, देवी मां की जीभ, चांदी की तीन थाली, चरणअमृत वाला डूआ और दानपेटी को चोरो ने निशाना बनाया और चोरी करके ले गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button