
बिना नंबर की दौड रही गांडियां लेकिन प्रशासन बेसुध-
अरविंद खटकर
भाजपा के युवा नेता और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद खटकर ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मिली जानकारी के कांग्रेस के इस राज में गौण खनिज के परिवहन में खुलेआम दौड़ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर, रेत के परिवहन में उपयोग हो रहा है लेकिन शासन प्रशासन बेसुध है। नवगठित जिला सारंगढ़ में खुलेआम गोण खनिज के परिवहन में बिना नंबर के ट्रेक्टर का उपयोग किया जा रहा और इस पर न तो खनिज विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं न तो परिवहन विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं। पुरे जिले में देखा जाए तो खास तौर पर टिमरलगा-गुडेली, कटंगपाली क्षेत्र में डोलोमाइट व लाइमस्टोन के वैध व अवैध खदानों से गौण खनिज का परिवहन करने में टेªक्टर का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है। खदान से टैक्टर में गौण खनिज क्रेशर व अन्य जगहों तक पहुंचाया जाता है, लेकिन इसमें से 80 प्रतिशत ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट गायब रहता है। इसी प्रकार पुराने रायगढ़ जिले में भी गौण खनिज के परिवहन में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। खनिज बिना ट्रैक्टर के नंबर विभाग कार्रवाई करती भी है तो अवैध गौण खनिज पर, न की परिवहन के नियमों को तोड़ने पर। वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी इन वाहनों में किसी प्रकार की कार्रवाई करते हुए नहीं दिखते हैं। इन दिनों रेत के संग्रहण को लेकर मानसून की तैयारी चल रही है। वैध अवैध रेतघाटों में देखा जाए तो अधिकांश ट्रैक्टरों के नंबर प्लेट नही दिखते हैं, शुरूआत में ट्रैक्टर की खरीदी के दौरान कृषि प्रायोजन दिखाया जाता है जिसके कारण कई प्रकार की छूट मिलती है, लेकिन इसका उपयोग व्यवसायिक किया जा रहा है। परिवहन विभाग में इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी कृषि प्रायोजन के गायब रहते हैं। यह ट्रैक्टर रेत लेकर संग्रहण व सप्लाई करने के लिए दोनो ही जिले के मुख्य मार्गों में में दौड़ते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। कुल मिलाकर देखा जाए जो कांग्रेस के राज में खुलेआम अधिकारियों की ऐसी ऐसी कार्यर्शली दिख रही है जिससे आम नागरिकों को दुर्घटना आदि के स्थिति में भी तकलीफों का सामना करना पडेगा वहीं लुट खसोट के कांग्रेसी दौर में किसी पर कोई कार्यवाही ना कर अधिकारी खुलेआम बता रहे हैं कि चोर चोर मौसेरे भाई हैं। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा भाजपा नेता अरविंद खटकर के द्वारा कही गई।