मोदी सरकार के 9 साल में सिर्फ दो को मिला लाभः अनिका विनोद भारद्वाज
सारंगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतकर्तकता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा के 9 साल बेमिसाल वाली बातों पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां आरएसएस और उनके अनुशांगिक संगठनों के अलावा किसी और को समझ नहीं आ रहा है। हकीकत यह है कि 9 साल के कार्यकाल में सिर्फ दो लोगों को छोड़कर 140 करोड़ जनता को भारी भरकम टैक्स, अनियंत्रित महगाई, बेरोजगारी और भागम भाग के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। श्रीमती अनिका विनोद ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादे को 9
साल में नरेंद्र मोदी जी की सरकार पूरा नहीं कर पाई। 2014 के लोकसमा चुनाव के दौरान जारी घोषणापत्र में एक मजबूत लोकपाल बनाने, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने, महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए अलग से कोष बनाने, वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता देने, 100 स्मार्ट शहर बनाने, बुलेट रेलगाड़ी, प्रतिभा पर्यटन पण प्रौद्योगिकी सहित घोषणापत्र के अन्य कई विषयों पर भाजपा की सरकार ने कोई काम नहीं किया है। ऐसे में वादाखिलाफी के लिए जाने जाने वाली भाजपा किस बात का जश्न मना रही है। मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने की खुशियां भाजपा से जुड़े लोगों के चेहरे में भी नहीं दिख रही है। दलीय प्रतिबद्धता के चलते भाजपा से जुड़े लोग मन मसोसकर सिर्फ नारा लगा रहे हैं। जमीनी हकीकत देखा जाए तो महंगाई सिर्फ बढ़ी है और इन नाकामियों को खासियत बनाकर जनता को फिर से ठगने का कार्य भाजपा करने जा रही है। उक्त बातें कांग्रेस की ऊर्जावान और सक्रिय नेत्री श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज द्वारा प्रेस के माध्यम से कही गई।