जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सावधान : सारंगढ़ के नाम पर टिकट लेकिन यात्रियो को दानसरा बैरियर मे छोड़ रहा है

सावधान : सारंगढ़ के नाम पर टिकट लेकिन यात्रियो को दानसरा बैरियर मे छोड़ रहा है

सावधान : सारंगढ़ के नाम पर टिकट लेकिन यात्रियो को दानसरा बैरियर मे छोड़ रहा है

रात्रीकालीन बस! रांची से रायपुर चलती है आधा दर्जन बस, आधी रात को बस संचालको की चल रही है मनमानी, परमिट सारंगढ़ का और चल दे रहे है बाईपास सें, इमरजेंसी में रात को यात्रा करने वाले यात्रि बेहद परेशान? आधी रात को नही है दानसरा से सारंगढ़ आने के लिये कोई सुविधा? दानसरा-सारंगढ़-हरदी सड़क के बदहाली के कारण से बस नही आना चाहती सारंगढ़ सिटी अंदर, सारंगढ़ जिला के साथ भेदभाव है जारी,

सारंगढ़,
नया जिला बना सारंगढ़ को लेकर अभी भी उपेक्षा का भाव जारी है। यहा पर रांची से रायपुर तथा रायपुर से रांची के लिये चलने वाली रात्रिकालीन लग्जरी बस सारंगढ़ के यात्रियो को बस स्टैंड से 5 किलोमीटर दूर दानसरा बैरियर में उतार दे रही है। विरोध करने पर दादागिरी करने पर उतारू होने वाले बस के चालक और परिचालक यात्रियो को भलाबुरा भी कह रहे है। सारंगढ़ बस स्टैंड का स्टापेज और सारंगढ़ से गुजरकर जाने का परमिट रखे रात्रिकालीन बसो के इस मनमानी के कारण से परिवार के साथ 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करना कई बार मजबूरी हो जा रही है। रांची से रायपुर और रायपुर से रांची के लिये चलने वाली गाड़ियों में महिन्द्रा बस सर्विस रांची, दशमेश बस सर्विस जशपुर, सिल्की बस सर्विस रांची, नवीन बस सर्विस जशपुर और शिवनाथ बस सर्विस रांची की शिकायते बहुत ज्यादा है जो कि सारंगढ़ शहर के अंदर नही आती है। दरअसल इन दिनो रायपुर से रात को सारंगढ़ आने वाले और रायगढ़ या जशपुर की ओर से रात को सारंगढ़ आने के लिये लग्जरी बस का सुविधा लेने वाले सारंगढ़ के यात्री परेशान है। इनका परेशानी का मुख्य कारण देर रात यानि रात को 10 बजे के बाद सारंगढ़ से गुजरने वाली रात्रीकालीन यात्री बसो का सारंगढ़ शहर के साथ उपेक्षित व्यवहार करना है। जिला
मुख्यालय सारंगढ़ में रात्रीकालीन बसे दानसरा बैरियर पर यात्रियो को उतार दे रही है। ऐसा घटना लगभग प्रतिदिन हो रहा है। इसका विरोध करने पर बस के चालक और परिचालक गाली- गलौच पर उतारू हो जा रहे है। इस संबंध में कई पिड़ित परिवारो के सदस्यो ने बताया कि उन्हे रायपुर से सारंगढ़ के लिये टिकट काटा गया था और रात को 12 बजे उन्हे दानसरा बैरियर मे उतार दिया गया। विरोध करने पर रात्रीकालीन बस सारंगढ़ शहर के अंदर नही जाने का हवाला देते है। वही रांची-जशपुर की ओर से आने वाली रात्रीकालीन बस भी सारंगढ़ शहर के अंदर नही आ रही है हरदी से दानसरा बाईपास रोड़ में जाते हुए दानसरा बैरियर के पास सारंगढ़ के यात्रियो
को उतारा जा रहा है। वही इमरजेंसी में रायपुर या रांची जाने के लिये रात 10-11 बजे रात्रीकालीन यात्री बस के इंतजार में खड़े रहने वाले यात्रियो को भी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है उन्हे बस पकड़ने के लिये हरदी या दानसरा बैरियर जाना पड़ता है। इस मामले में यात्रियो की समस्याओ से जिला प्रशासन और जिला पुलिस को कोई मतलब नही है। आधी रात को सारंगढ़ अंचल के यात्रियो के साथ किया जा रहा इस खिलवाड़ को लेकर कोइ आवाज या विरोध भी नही कर रहा है। वही रात्री 10 बजे के पूर्व रांची से रायपुर और रायपुर से रांची चलने वाली कई बसे सारंगढ़ शहर के अंदर आती है जिसमें मुख्यरूप से शिवनाथ बस, सम्लेश्वरी बस, मुस्कान बस तथा राजहंस बस प्रमुख है। ये सभी बसे रात्री 10 बजे के पूर्व सारंगढ़ से गुजरती है इस कारण से यह सभी सारंगढ़ शहर होकर गुजरती है।

????????????????????????????????????

महिन्द्रा, दशमेश, सिल्की, नवीन और शिवनाथ

इस संबंध में जानकारो ने बताया कि सारंगढ़ में रात्री 10 बजे के बदा रांची से रायपुर या रायपुर से रांची की ओर जाने वाली बसे सारंगढ़ शहर कें अंदर नही आती है। इसमें से प्रमुख रूप से महिन्द्रा बस सर्विस जो कि रांची से रायपुर के लिये चल रही है। वही दशमेश बस सर्विस जशपुर से रायपुर के लिये सर्विस दे रही है वही सिल्की बस सर्विस रांची से रायपुर के लिये चल रही है तथा नवीन बस जशपुर से रायपुर के लिये चल रही है तथा शिवनाथ रांची से रायपुर के लिये चल रही है। ये सभी बसे रात को 10 बजे के बाद सारंगढ़ पहुंचती है इसके कारण से सारंगढ़ के हरदी गांव से दानसरा बैरियर के बाईपास पर ही यात्रियो को उतार दे रही है। इसका विरोध करने पर बस से चालक-परिचालक देख लेने की धमकी दे रहे है। रात्रीकालीन बसो के परमिट में सारंगढ़ शहर का नाम? बताया जा रहा है कि सारंगढ़ से गुजरने वाली बसो के परमिट में सारंगढ़ शहर से गुजरकर आवागमन लिखा है किन्तु जानबूझकर रात्रिकालीन बसे सारंगढ़ शहर के स्थान पर बाईपास से ही निकल जा रही है। कई पिड़ित यात्रियो ने बताया कि इन बसो के परमिट की जांच होनी चाहिये और सारंगढ़ शहर से गुजरने के परमिट वाली बसो के बाईपास रोड़ के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा देना चाहिये। जिससे सारंगढ़ शहर के यात्रियो को राहत मिल सकें। वही इस मामले में जिला प्रशासन सारंगढ़ तथा जिला पुलिस सारंगढ़ को संज्ञान मे लेकर पहल करनी चाहिये और सारंगढ़ शहर में रात्रीकालीन बसो का सुविधा नही देने वालो बसो का परमिट को लेकर परिवहन विभाग को मनमानी से अवगत कराना चाहिये। आवागमन का एक मात्र साधन है बस?

S.S. finance

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे अब किसी भी प्रकार के लोन हेतु चिंता ना करें हम लेकर आये हैं समस्त प्रकार के लोन एक ही छत के नीचे….

होम लोन

मॉडगेज लोन

बिजनेस लोन

कार लोन ( नया – पुराना )

भारी वाहन लोन ( नया – पुराना )

ओपन लैंड फाइनेंस

कमर्शियल वाहन लोन

प्लांट प्रोजेक्ट लोन

पर्सनल लोन
( शासकीय – अशासकीय)

पेंशन लोन ( रिटायरमेंट के बाद )

सीसी लोन ( आडिटेड फर्म )

बिजी / सीसी लोन

नजुल प्लाट मे कंस्ट्रशन हेतु फाइनेंस उपलब्ध

अभी प्रकार के ईन्शुरेंस उपलब्ध
(एलआईसी, एसबीआई , टाटा के अलावा अन्य भी उपलब्ध )

Contact-
मयूरेश केशरवानी
7987698600
9827893338
गौतम कुमार

पता – जन सेवा केंद्र, रायगढ़ रोड़
आईसीआईसीआई बैंक के सामने 
सारंगढ़

जिला मुख्यालय सारंगढ में रेल की सुविधा नही होने के कारण से यहा पर सार्वजनिक यातायात
पूर्ण रूप से बस पर निर्भर है। ऐसे में रात्रीकालीन बसो के द्वारा मनमानी करतें हुए सारंगढ़
शहर को छोड़कर दानसरा बैरियर के पास यात्रियो को उतारे जाने से यात्रियो को काफी परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है। वही जिला मुख्यालय में रात्रीकालीन बस से सफर करने वाले
परेशान हो जा रहे है। जल्द ही जिला प्रशासन को इस मामले में पहल करनी होगी तथा सारंगढ़
शहर के नाम पर परमिट रखे हुए यात्री बसो के सारंगढ़ शहर को बाईपास करके निकल जाने पर
एक्शन लेना होगा।

बदहाल सड़क के कारण से बस बाईपास की ओर?

जिला मुख्यालय सारंगढ़ से दानसरा की दूरी 5 किलोमीटर है तथा मुख्यालय से हरदी दूरी 7
किलोमीटर है किन्तु इस रोड़ की स्थिति बद से बदत्तर है। इस रोड़ के जीर्णोद्धार के लिये 34
करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली हुई है। जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है किन्तु अभी
महज 5 मीटर चौड़ी सड़क होने तथा सड़क के साईड सोल्डर के बीच बड़ा गैप होने के कारण से
बड़े वाहनो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण से रात्रीकालिन बसे
सारंगढ़ शहर से होकर गुजरना नही चाहती है। किन्तु इसके कारण से यात्रियो को काफी परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button