
कांग्रेस कार्यकर्ता की पत्रकारो पर अभद्र टिप्पणी से माहौल गर्माया? पत्रकारो ने किया निंदा प्रस्ताव पारित
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्यकर्ता पर कार्यवाही की मांग,
अन्यथा कांग्रेस के कार्यक्रमो को बहिष्कार का निर्णय,
तीन दिन पहले कांग्रेस कार्यालय मे पत्रकारो की उपस्थिति मे किया गया स्तरहीन टिप्पणी,
सारंगढ़,
सारंगढ़ में कांग्रेस के कार्यालय मे जिला स्तर के कांग्रेस पदाधिकारियो की उपस्थिति में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के द्वारा सारंगढ़ के पत्रकारो के ऊपर अभद्र टिप्पणी किया गया। इस टिप्पणी को लेकर पत्रकारो ने रोष व्याप्त है। स्तरहीन और गरिमा के खिलाफ इस टिप्पणी का मामले ने तूल पकड़ लिया। पत्रकारो ने आज बैठक कर कांग्रेस के इस तथाकथित कार्यकर्ता के खिलाफ ना सिर्फ निंदा प्रस्ताव पारित किया बल्कि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर उक्त कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही नही होने पर कांग्रेस के कार्यक्रमो का बहिष्कार भी निर्णय लिया गया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के आधा दर्जन पत्रकार तीन दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी के बस स्टैंड स्थित कार्यालय मे न्येज कव्हरेज और बाईट लेने के लिये जिला स्तर के पदाधिकारियो के पास मुलाकात करने गये थे तथा समाचार के संबंध में चर्चा आदि कर रहे थे उसी समय कांग्रेस का एक कार्यकर्ता आकर पत्रकारो के खिलाफ स्तरहीन और गरिमा के खिलाफ ना सिर्फ टिप्पणी किया बल्कि अपने टिप्प्णी के पक्ष मे तर्क भी दिया। जिससे उसकी दूषित मानसिकता साफ नजर आया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को लेकर स्तरहीन और गरिमा के खिलाफ किया गया इस टिप्पणी से पत्रकारो में रोष व्याप्त है और इस बात को लेकर आज सारंगढ़ के कई वरिष्ठ पत्रकारो ने बैठक कर इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। पत्रकारो ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ के अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू को पत्र लिखकर तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र मे पत्रकारो के द्वारा इस पूरी घटना की विस्तार से जानकारी दिया गया और कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा किया गया स्तरहीन और ओछी हरकत रूपी टिप्पणी को लेकर उक्त कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी किया गया। पत्रकारो ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुरूषोत्तम साहू को पूरे मामले मे ओछी टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया तथा मांग पूरा नही होने पर कांग्रेस के कार्यक्रमो का बहिष्कार करने की जानकारी दिया है।
पत्रकारो ने बताया कि इस मामले में ब्लाक कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यवाही नही किया जाता है तो इस मामले को लेकर नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अभियान चलाया जायेगा और कार्यकर्ता की ओछी टिप्पणी को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारो को भी अवगत कराया जायेगा। अब देखना यह है कि कांग्रेसी नेताओ के अभिन्न सहयोगी और सेवक बनकर रहने वाले इस कार्यकर्ता के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस कमेटी क्या कार्यवाही करेगी? या मामले मे लीपापोती करके कांग्रेस पूरे मामले से पल्ला झाड़ने का काम करेगी?