‘माय भारत’ के लिए होंगे युवा स्वयंसेवक
नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश भर के कॉलेजों का दौरा करने और ‘माय भारत’ पोर्टल पर पंजीकरण बढ़ाने के लिए युवा स्वयंसेवियों की सहायता लेगी। यह पोर्टल भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ दृष्टि को 2047 तक साकार करने में योगदान देगा।
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि उनके मंत्रालय ने मेरा युवा भारत (माय भारत) पोर्टल पर पंजीकरण को मौजूदा 1.55 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है।