
शिक्षक के तबादले से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ दिया ताला
बरमकेला,
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम तोरा के शासकीय प्राथमिक शाला तोरा को तालाबंदी कर दिया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल से एक शिक्षक का तबादला कहीं और कर दिया गया है। जिसके चलते उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।और ग्रामीणों ने मांग किया कि शिक्षक के तबादले को रद्द करते हुए उन्हें यथावत रखा जाए।
ग्रामीणों ने भी बताया कि स्कूल में शिक्षकों की पहले ही कमी है।और जो शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वह अच्छी तरीके से पढ़ा रहे हैं। लेकिन अब इन शिक्षक का तबादला कर दिया गया है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई खराब होना स्वभाविक है। मौके पर सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग की टीम पहुंची और वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया। शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया तो भी ग्रामीणों के द्वारा समझने से इंकार कर दिया गया और एक ही शब्द में उसी शिक्षक को यथावत रखने की मांग की गयी है।