जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

केबीसी में 25 लाख रूपये का ईनाम जीतने का लालच देकर 1.92 लाख रूपये की ठगी,
उलखर के कृष्णा चंद्रा से ठगी,

केबीसी में 25 लाख रूपये का ईनाम जीतने का लालच देकर 1.92 लाख रूपये की ठगी,
उलखर के कृष्णा चंद्रा से ठगी,
अज्ञात मोबाईलधारको के खिलाफ 420 का मामला दर्ज,
पालीटेकनिक कालेज मे पढ़ाई करता है कृष्णा
सारंगढ़,
उलखर के कृष्णा चंद्रा को दो अज्ञात मोबाईलधारको ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रूपये का ईनाम जीतने का लालच देकर 1.92 लाख रूपये अपने खाते मे जमा करा कर ठगी कर लिये। प्रार्थी कृष्णा चंद्रा पिता राजाराम चंद्रा ने शिकायत पर सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मोबाईलधारको के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा चन्द्रा पिता राजाराम चन्द्रा उम्र 19 वर्ष सा उलखर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ का निवासी है। दिनांक 01.08.2022 को उसके मोबाईल नंबर xxxxxx5376 में एक केबीसी लाटरी से मो0न0 xxxxxx8931 से व्हाटसअप काल आया जिससे बात करने पर उसके द्वारा बोला गया कि केबीसी से आपके नाम पर 25,00,000 रू0 का लाटरी लगा है। 25,00,000 रू0 के लिये आपको 1,92,000 रू0 निम्न खाता मे जमा करना पडेगा कहा गया। तब कृष्णा उसे सही मानकर मोबाईल फोन के माध्यम से 87,000 एवं एकाउन्ट नंबर xxxxxx11660 मे कियोस्क शाखा से 20,000 रू0 एवं खाता नंबर xxxxxx16089 में कियोस्क शाखा से 20,000 रू0 एवं खाता नंबर xxxxxx46718 मे 65,000 रू0 कियोस्क शाखा के माध्यम से डाला हू किन्तु उसे आज दिनांक तक 25,00,000 रू0 नही मिला है उक्त मोबाईल धारको द्वारा xxxxxx8931 में बीच बीच में फोन कर पैसा वापस लेना है तो 3000 रू0 और लाटरी का रूपये लेना है तो 15,000 रू0 एकाउन्ट मे डालने की बात करता है। नाम पता पूछने पर अपना नाम राणा प्रताप सिंह होना बताता है। इस प्रकार उक्त मोबाईल धारको द्वारा कृष्णा को केबीसी लाटरी लगने का लालच देकर पैसा ठगी कर धोखाधडी किया गया। पुलिस ने कृष्णा चंद्रा की शिकायत पर दो अज्ञात मोबाईलधारको के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button