
बिलाईगढ़ और सरसीवा पुलिस की जुआ पर ताबड़तोड़ कार्यवाही दो प्रकरण में 9 लोगो पर कार्यवाही, 8 हजार रूपये जप्त
बावन परियो के साथ रंगरेलिया मनाने वाले सपड़ाये,
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ पुलिस और सरसीवां पुलिस ने जुआ के दो मामलो में कार्यवाही करते हुए 9 लोगो के पास से 8 हजार से ज्यादा रकम जप्त किया है। आरोपियो पर जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है। इस कार्यवाही से जुआड़ियो में हडकंप मचा हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ पुलिस को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुआ कि साकिन नगरदा में गांधी तलाब के पास कुछ जुआडियान रूपये की हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से कार्ड पत्ती नामक जुआ खेल रहा है । इस सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर गया जाकर घेराबंदी किया जहा कुछ लोग रूपये की दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे पुलिस को देखकर कुछ लोग भाग गये किन्तु मौके पर 1. नारायण पिता महाबीर चेलक उम्र 38 साल, 2. राधेश्याम पिता स्व. पुनाऊ राम साहु उम्र 54 साल, 3. मनोज कुमार पिता झाडुराम विश्वकर्मा उम्र 42 साल 4. किर्तनलाल पिता अवधराम जांगडे उम्र 59 साल साकिनान नगरदा थाना बिलाईगढ को रंगे हाथ जुआ खेलते पकडे जिनके फड एवं पास से मुताबिक जप्ती पत्रक जुमला रकम 5530/रू. कार्ड बोर्ड का बना 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरी गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से उन पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वही सरसीवा पुलिस को आज मुखबीर से सूचना मिली कि मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम रायकोना के नावा तालाब पार में कुछ लोग तास पत्ती के माध्यम से रूपये पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया कुछ जुआडियांन पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर जुआडियान 01.सुन्दर लाल भारती पिता शनी राम भारती उम्र 37 वर्ष 02. लक्ष्मी प्रसाद यादव पिता दुखु यावद उम्र 46 वर्ष 03. देश राम बनज पिता पंचराम बनज उम्र 46 वर्ष 04. परसुराम कुर्रे पिता राम भरोस कुर्रे उम्र 55 वर्ष 05. नीलकंठ साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 32 वर्ष सभी साकिनान रायकोना तास पत्ती के माध्यम से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये। जुआ के फड एवं जुआडियों के पास से नगदी रकम 2750 रूपये एवं 52 पत्ती तास को समक्ष गवाहन के मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।