जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

पुलिस डायरी : – सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले की क्राइम की खबर, बिलाईगढ़ के ढाबा में मचा बवाल, बलवा का मामला दर्ज, आमाकोनी बांध से बाइक चोरी, बरमकेला में तीन जुआड़ी पकड़ाए, 17 हजार जप्त…

मुख्यमंत्री बिलाईगढ़ में विश्राम कर रहे थे और पास के ढ़ाबा में दो पक्षो ने मचा दिया बवाल?
सरसीवां सरपंच नितीश बंजारे पर बलवा का मामला दर्ज?
दोनो पक्षो की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध,
बिलाईगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज
सारंगढ़,
नवगठ़ित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ अनुविभाग के रेस्ट हाऊस मे मुख्यमंत्री भूपेश बघ़ेल सामाजिक संगठनो से मेल-मुलाकात कर रहे थे वही दूसरी ओर ढ़ाबा मे खाना खाने और बिल भुगतान करने के विवाद मे दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुआ। इस घटना की रिपोर्ट पर दोनो पक्षो पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कुछ कांग्रेस नेता पर बलवा का मामला भी दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री के दौरे पर पुलिस के बड़े अधिकारी बिलाईगढ़ में उपस्थित रहे फिर भी पास के ढ़ाबा में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना पुलिस की चुस्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। वीआइपी मूवमेंट के बाद भी यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसीवां में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम संपन्न करने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पवनी के स्कूल मैदान पहुंचे तथा बिलाईगढ़ रेस्ट हाऊस में सामाजिक संगठनो से मेल मुलाकात कर रहे थे। जहा पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर अभिषेक मीणा, एस.पी.राजेश कुकरेजा सहित पुलिस के तमाम बड़े अफसर उपस्थित रहे किन्तु बेलटिकरी ढ़ाबा मे दो पक्षो के द्वारा जमकर मारपीट और तोड़-फोड़ किया गया। इस घटना पर दोनो पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है किन्तु बलवा करने के आरोप मे कई कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमें प्रमुख नाम सरसीवां ग्राम पंचायत के सरपंच नितीश बंजारे का भी नाम है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुन्य प्रताप ऊर्फ गोलू साहू  उम्र 33 साल पिता अंतराम साहू ने बिलाईगढ़ पुलिस को बताया कि वह ग्राम चुरेला का रहने वाला है तथा कक्षा 12वीं तक पढ़ा है। तहसील कार्यालय बिलाईगढ़ में लोक सेवा केन्द्र का कार्य करता है दिनांक 20.12.2022 को फैमिली एंड रेस्टोरेंट बेलटिकरी में खाना खाने गये थे । पुन्य प्रताप साहू ऊर्फ गोलू युधिष्ठीर साहू, मोहन मानिकपुरी, संतोष कुमार, रेवती रमण साहू सभी लोग ढाबा में खाना खा रहे थे तभी लगभग 8 से 8.30 PM बजे दिनांक 20.12.2022 को ढाबा में योगेश साहू, किशन चौहान, अरूण भास्कर, सुमित दुबे ढाबा में आकर ढाबा वाले के साथ बिल को लेकर बहस करने लगे तभी पुन्य प्रताप कहने लगा कि ढाबा हमारा है जो बिल करना है उसे दे दिजिये तभी सरसींवा सरपंच नितीश बंजारे के ऊकसाने पर उपरोक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा पुन्य प्रताप को मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर ईंट, डंडा एवं लोहे के राड़ से उसके सिर में मारपीट किये जिसे उसके साथ गये सभी छुड़ाये है पुन्य प्रताप के सिर में एवं दोनों हाथ की कोहिनी में, आंख में चोंट आया है । बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी योगेश साहू, किशन चौहान, अरूण भास्कर, सुमित दुबे और नितीश बंजारे सभी निवासी सरसीवां के खिलाफ भादवि 147,149, 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वही दूसरे पक्ष के किशन चौहान पिता सीताराम चौहान ने बिलाईगढ़ पुलिस को बताया कि वह ग्राम सरसींवा में रहता है तथा कक्षा 12 वीं तक पढा लिखा है रोजी मजदुरी का काम करता है दिनांक 20.12.22 को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से बिलाईगढ से वापस सरसींवा जा रहे थे कि ग्राम बेलटिकरी फैमली रेस्टोरेंट एवं ढाबा में खाना खाने के लिये रूके वहा पहले से  गोलु साहु एवं उनके साथी खाना खा रहे थे ढाबा से सामान लिया जिसका पैसा नही पटाये हो कहकर गोलु साहु एवं उनके साथियों के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट करना शुरू कर दिया सभी शराब पिये हुये थे मारपीट पर योगेश के साथी बीच बचाव किये तो उसके कान पीठ हाथ सीर सीने में चोट लगा है तथा उसका दांया भुजा चेहरा में चोट लगा है अरूण भास्कर योगेश साहु बीच बचाव किये है। गोलु साहु ने  अपने गांव के लोगो को फोन कर बुलाये वे लोग भी क्रिक्रेट बैंट स्टप से मारपीट किये है उन लोगो को नही पहचानता हु सभी लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे देखने पर चेहरा देखकर पहचान लुंगा। बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपियो पर अपराध भादवि धारा 294,323,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।

दोस्तो के साथ आमाकोनी बांध के पास जंगल देखने गये युवक की मोटरसायकल पार
दोपहर को चोरी हो गया मोटरसायकल
सारंगढ़,
सारंगढ़ में तीन नाबालिक दोस्तो को मोटर सायकल को लेकर आमाकोनी बांध जाना महंगा पड़ गया। आमाकोनी बांध के पार पर मोटरसायकल रख कर जंगल घूमने गये तीनो दोस्त जब आधा घंटा के बाद वापस आये तो उनका मोटर सायकल गायब मिला। आसपास खोजबीन करने के बाद भी कुछ नही जानकारी नही मिलने पर कोतवाली थाना सारंगढ़ में मोटरसायकल चोरी की रिर्पोट दर्ज कराये है। कोतवाली थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हितेश कुमार डोंगरे उम्र 17 पिता श्री बच्छ डोंगरे ग्राम भीमखोलिहा का रहने वाला है वह कक्षा 10 वी में पढता है दिनांक 21.12.22 को हितश अपने पिता की  मो0सा0 क्र0 सीजी 13 ऐजे 0461 होन्डा लिवो कीमती करीब 15000 रू0 को अपने साथी प्रमोद डोंगरे, गौतम बरिहा के साथ ग्राम आमाकोनी बांध के उपर रोड में करीब 01:30 बजे दोपहर खडे कर जंगल तरफ घुमने गये थे। आधा घंटा बाद वापस आ कर देखा तो वहा मोटर सायकल नहीं था जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया आस पास पता तलाश किया नहीं पता चला। जिसके बाद कोतवाली थाना सारंगढ़ में मोटर सायकल चोरी की सूचना प्रदान किया गया। जिस पर कोतवाली थाना सारंगढ़ में अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चांटीपाली बांध के पास जुआ खेलने वाले तीन जुआड़ी बरमकेला पुलिस के हत्थे चढ़े,
जुआड़ियो से हुआ 17 हजार रूपये हुआ बरामद,
बरमकेला पुलिस की कार्यवाही
सारंगढ़,
बरमकेला अंचल के चांटीपाली बांध के पास जुआ खेल रहे जुआड़ी टी.आई.रूपेन्द्र साय के राड़ार में आ गये। टी.आई. ने तीन जुआड़ियो को जुआ खेलते हुए रंगे हाथो पकड़ा है उनके पास से 17350 रूपये बरामद किया गया है। बरमकेला पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जुआ एक्ट 13 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चांटीपाली डेम के पास कुछ जुआडिआन तास पत्ती से काटपत्ती नामक जुआ रूपये पैसे का दांव लगाकर खेल रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहूँच घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया तो कुछ जुआडिआन पुलिस को आते देखकर भाग गये तथा मौके पर जुआडिआन मुकेश साहु पिता विष्णु चरण साहु उम्र 30 वर्ष सा0 हास्टल पारा बरमकेला थाना बरमकेला जिला सारंगढ-बिलाईगढ के फड़ से 2700 रूपये एवं उसके पास से 2300 रूपये। 2. आशिफ खान पिता जलाल खान उम्र 22 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 06 बरमकेला थाना बरमकेला जिला सारंगढ-बिलाईगढ के फड से 2200 रूपये एवं पास से 1700 रूपये। 3. करीम खान पिता स्व0 ईशाक खान उम्र 42 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 05 बरमकेला थाना बरमकेला जिला सारंगढ-बिलाईगढ के फड से 2920 रूपये एवं पास से 5500 रूपये। कुल मिलाकर फड़ एवं पास से जुमला 17320 रूपये नगद , 52 पत्ती तास व एक सफेद प्लास्टिक बोरी को जप्त कर कब्जा में लिया गया। जुआडिआनो का उक्त कृत्य अपराध सदर धारा 13 जुआ अधिनियम का पाये अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मामूली विवाद पर पुत्र ने किया पिता पर हंसिया से हमला
टाड़ीपार की घटना
केड़ार पुलिस ने आरोपी पुत्र पर किया अपराध दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़ अंचल के टाड़ीपार गांव मे पुत्र ने मामूली विवाद में अपने पिता के सर पर हंसिया से हमला कर दिया। गंदी गालिया देने और जान से मारने की धमकी देते हुए पिता पर किया गया हमले से पिता का चोट आई है। पिता लुधूराम जायसवाल की शिकायत पर आरोपी पुत्र ललित जायसवाल के खिलाफ भादवि 294,323,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लुधू राम जायसवाल पिता ननकी राम जायसवाल ने बताया कि वह ग्राम टांडीपार मे रहता है तथा खेती किसानी का काम करता हूं। उसका 02 लडका एवं 02 लडकी है। सभी का शादी विवाह हो चुका है। उसका छोटा लडका आत्माराम जायसवाल अपने परिवार के साथ बाहर कमाने खाने गया है। तथा उसका बडा लडका ललित जायसवाल उसके साथ रहता है। तथा आये दिन लुधु एवं उसकी पत्नी से लडाई झगडा करता रहता है कि दिनांक 21.12.2022 के करीबन 13:30 बजे जब लुधू की पत्नी सुशीला बाई जायसवाल घर में था तो कुछ समान को निकालने के लिये खाट पर चढी तो उसका लडका ललित जायसवाल खाट पर क्यो चढी हो बोलकर गंदी गंदी गालिया देने लगा तो मै अपने बेटे को गाली देने से मना किया। जिससे उसका लडका ललित लुधू को गंदी गालीया देते हुये, जान से मारने की धमकी देते हुये हंसिया से लुधू के सिर में मार दिया जिससे उसके सिर के बीच में चोट लगा है। पिता पर पुत्र द्वारा किया गया इस हमले के बाद केड़ार पुलिस ने पिता की शिकायत पर पुत्र ललित जायसवाल के खिलाफ भादवि 294,323,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button