तेज रफ्तार का कहर बस ड्राईवर की बड़ी लापरवाही खड़ी ट्रक के पीछे जा भिड़ी, 1 छः माह की बच्ची की हुई मौत, नेशनल हाईवे 53 सरायपाली घंटेश्वरी मंदिर के पास यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
दुर्ग से पूरी जा रही बस ने ट्रक को पीछे से मारी जोरदार टक्कर…बस में सवार थे 43 लोग…
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया…प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर मेकाहारा रिफर कि
जानकारी के अनुसार, बस क्रमामक CG 23 N 2400 दुर्ग से पुरी जा रही थी. रास्ते में सुबह करीबन चार बजे सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर से करीबन 200 मीटर की दूरी पर खड़े ट्रक से बस जा भिड़ी. दुर्घटना के तुरंत बाद यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई.