सारंगढ़। प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे में वृहद् रूप से सभी ग्राम पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम चला कर प्रतीक्षा सूची में रहे हितग्राहियों के अधिकार के लिए प्रदेश भर में पंचायत स्तर तक कार्यक्रम तय किया गया है। इसी दौरान भेड़वन मंडल में ग्राम रेडा में भाजपा युवा नेता हरिनाथ खुंटे ने सैंकड़ों हितग्राहियों के मध्य पहुँच कर प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में ग्रामीणों को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री खुंटे ने कहा की राज्य में जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार आयी है तब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के गरीब जनता के 16 लाख परिवारो का आवास रोक दिया है। श्री खुंटे ने आगे कहा की जब प्रदेश में भाजपा सरकार था तब प्रत्येक ग्राम में युद्ध स्तर पर आवास बनाने का कार्य चल रहा था, किंतु वर्तमान सरकार ने ग़रीबों के हक़ का पैसा रोक प्रदेश के हितग्राहियों के साथ अन्याय किया है। श्री हरिनाथ खुंटे ग्रामीणों को बताया कि जब तक ग़रीबों के हक़ का आवास उनको नही मिल जाता तब तक भाजपा कार्यकर्ता भूपेश बघेल के ख़िलाफ़ सड़क पर आंदोलन करता रहेगा।
बता दे की राज्य सरकार ने केंद्र से मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना अंशतः राशी देने से इनकार कर दिया जिस कारण प्रदेश के लाखों गरीब परिवारो का आवास नही बन पाया।इस कार्यक्रम में हरिनाथ खुंटे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुख्य वक्ता के रूप उपस्थित रहे साथ में बुधनाथ गिरी गोस्वामी ज़िला कार्यकारिणी सदस्य संस्कृति प्रकोष्ठ,महामंत्री बृहस्पति यादव, मंडल पदाधिकारी रामेश्वर गिरी, विरेंद्र कुर्रे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।