
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सारंगढ़ ब्रांच का अधिवेशन संपन्न
डां.जे.एन.शुक्ला बने अध्यक्ष
सीएचएमओ डां.निराला और डां.परिवेश मिश्र बने सलाहकार
सारंगढ़,
शनिवार को Indian medical association के सारंगढ़ ब्रांच का चुनावी अधिवेशन सारंगढ़ के होटेल श्री ओम् सम्पन्न हुआ जिसमें ज़िले भर के एलोपथी चिकित्सक उपस्थित रहें l
अधिवेशन में IMA सारंगढ़ के नये पदाधिकारीयों को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया
अधिवेशन में इंडीयन मेडिकल एसोशिएशन सारंगढ़ के साल भर के क्रियाकलाप का रोड मैप भी तैयार किया गया
विदित हो कि आइ ऐम ए देश में allopathy चिकित्सकों की सबसे बड़ी संस्था है जो देश में स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी के लिए काम करती है सारंगढ़ में IMA के पुनर्गठन हो जाने से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काफ़ी सुधार आने की सम्भावना है IMA के जनहित के कार्यों का सीधा लाभ जनता को मिलती है तथा शासन प्रशासन को स्वास्थ्य योजना बनाने में भागीदार बनकर मदद भी करती है
आज के अधिवेशन में सर्व सम्मति से वरिष्ठ चिकित्सक राजमहल सारंगढ़ के ड़ा परिवेश मिश्रा (रेडीआलॉजिस्ट) तथा सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िले के मुख्य चिकित्सा अवम स्वास्थ्य अधिकारी वरिष्ठ चिकित्सक ड़ा एफ आर निराला को सलाहकार नियुक्त किया गया l सारंगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक ड़ा जे एन शुक्ला (मेडिसिन विशेषज्ञ ) को अध्यक्ष, भटगाँव के वरिष्ठ चिकित्सक ड़ा सत्येंद्र जयसवाल (शल्य चिकित्सक), सरसिवा के मेडिसिन विशेषज्ञ ड़ा सुरेश खूँटे, सारंगढ़ के वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ ड़ा ज्योति त्रिपाठी तथा भटगाँव के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ ड़ा सुष्मिता जयसवाल को उपाध्यक्ष, सारंगढ़ से ड़ा दिनदयाल साहू (फ़िज़िशन एवं सोनोलोजिस्ट ) को सचिव, सारंगढ़ के मेडिसिन विशेषज्ञ ड़ा राकेश पटेल को कोषाध्यक्ष तथा सारंगढ़ के ड़ा अनूप अग्रवाल (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ),ड़ा केनन डेनीयल चिकित्सा अधिकारी बरमकेला, ड़ा राजेश प्रधान चिकित्सा अधिकारी बिलाईगढ़ क़ो सह सचिव नियुक्त किया गया साथ ही सारंगढ़ ब्लॉक मेडिकल ऑफ़िसर ड़ा आर एल सिदार (शल्य क्रिया विशेषज्ञ) को सारंगढ़ ब्लॉक कोर्डिंनेटर, ड़ा पुष्पेंद्र वैष्णव (महिला रोग विशेषज्ञ) ब्लॉक मेडिकल ऑफ़िसर भतगाँव को बिलाईगढ़ का कोर्डिंनेटर तथा ड़ा अवधेश पाणिग्रही (ब्लॉक मेडिकल ऑफ़िसर ) सरिया को बरमकेला का ब्लॉक कोर्डिनेटर बनाया गया l
साथ ही साथ सारंगढ़ ब्लॉक के ड़ा नरेंद्र रात्रे (चिकित्सा अधिकारी) तथा ड़ा किरण चौहान (चिकित्सा अधिकारी),बिलाईगढ़ ब्लॉक के ड़ा प्रकाश कुर्रे (चिकित्सा अधिकारी) तथा ड़ा आयुष अग्रवाल (चिकित्सा अधिकारी ), बरमकेला ब्लॉक के ड़ा संजय पटेल (चिकित्सा अधिकारी), ड़ा ममता पटेल (चिकित्सा अधिकारी) तथा सरसिवा के ड़ा अरोसिया (महिला तथा शिशु रोग विशेषज्ञ ) को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया l
नव नियुक्त IMA अध्यक्ष ड़ा जे एन शुक्ला ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी तथा साथ मिलकर एकजुट होकर चिकित्सकों की समस्या को दूर करने तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य के विकाश के लिए काम करने की बात कही l