
साल के पहला ही दिन में रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा: डंपर की चपेट में आने से 38 वर्षीय युवक की मौत उर्दना मार्ग पर भारी चक्काजाम…

रायगढ़। रायगढ़ में आज एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। उर्दना मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को रौदा , जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आपने काम के सिलसिले से पैसा दे कर वापसी घर आ रहा था इसी बीच डफर ने मारी टक्कर इस हादसे के बाद उग्र ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है।

घटना सुबह करीब 11 बजे नगर सेना प्रशिक्षण केंद्र के पास की है। ग्राम लोइंग निवासी 38 वर्षीय केशव मेहर अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि केशव मेहर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।




