
900 से अधिक संदिग्ध राशन कार्डधारी, कई लोगों के कार्ड होंगे निरस्त…

रायगढ़। जिले में खाद्य विभाग द्वारा फर्जी और अपात्र राशन कार्डधारकों पर कार्रवाई शुरू कर कर दी गई है। विभाग ने 1 लाख 50 हजार से भी अधिक संदिग्ध राशनकार्डों के सत्यापन अभियान चलाया है। जिसमें से अब तक 900 से अधिक राशन कार्ड संदिग्ध मिले हैं। भारत सरकार के र्निदेश पर प्रदेश सहित जिले भर में संदिग्ध राशनकार्ड को लेकर जांच किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत ऐसे लोगों के कार्ड की जांच की जा रही है, जो 5 एकड से अधिक के भूमि धारक होने के बाद भी गरीबी रेखा कार्ड का फायदा उठा रहें हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी या तो मृत्यु हो चुकी है, और कई
लोग जिला छोडकर बाहर चले गए हैं। ऐसे मामले में अब खाद्य विभाग द्वारा इन काड़ों को निरस्त करने की तैयारी की जा रही है। इस अभियान के तहत पहले चरण में विभाग द्वारा 1 लाख 57 हजार 515 कार्ड की जांच की गई, जिसमें से 44 हजार 564 कार्डधारकों पर कार्रवाई की गई वहीं 1 लाख 12 हजार 951 कार्डधारियों पर जांच लंबित हैं। खाद्य विभाग द्वारा अब राशनकार्ड की छंटनी आय, टैक्स और जमीन के आधार पर की जाएगी।
जिन परिवारों की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक है, जो आयकर जमा करते हैं या जिनके पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, उनके नाम राशनकार्ड से हटाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। विभाग के द्वारा 5 एकड़ से अधिक भूमि रखनें वाले कार्डधारकों की जांच में अब तक विभाग को 972 कार्डधारक ऐसे मिले जिनके पास 5 एकड या उससे अधिक की कृषि भूमि है।



