
सारंगढ़ में मिट्टी तेल पंप से सटाकर लगाया जा रहा है 11 के.व्ही विद्युत लाईन? कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,

संचालक ने किया मांग, दूर लगाया जाये बिजली लाईन,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक-4 के सारंगढ़-रायपुर रोड़ पर 1986 से संचालित मिट्टी तेल पंप से सटाकर 11 के.व्ही. का विद्युत लाईन लगाये जाने से बड़ा हादसा होने की संभावना जताते हुए संचालक के द्वारा इसको मिट्टी तेल पंप से दूर स्थापित करने की मांग किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-रायपुर रोड़ में तुर्की तालाब के सामने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मिट्टी तेल टंकी पंप संचालित होता है। मिट्टी तेल पंप का संचालन सन 1986 से आज तक होते आ रहा है जहां पर संचालक व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कुशलतापूर्वक संचालित कर रहा है। बताया जा रहा है
कि वर्तमान में मिट्टी तेल टंकी के पास ही 11 के.व्ही. के उच्च हाईवोल्टेज तार और खंबा विद्युत विभाग के द्वारा किया जा रहा है। संचालक अभिषेक हरिप्रिया ने इस विद्युत लाईन को लेकर आपत्ति दर्ज करने हुए बताया कि उक्त पंप में केरोसिन जैसे ज्वलनशील पदार्थ का संग्रहण और विक्रय करती है जिसके एक निहित परिधि के बाहर ही हाईटेंशन इलेक्ट्रिक खंबे स्थापित किए जा सकते हैं, जिस संबंध में उनके द्वारा सीएसपीडीसीएल के अधिकारी कर्मचारी को अवगत कराया गया है

किंतु फिर भी उनके द्वारा संचालक की बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है। ओआईएसडी ऑयल इंडस्ट्री सेफ्टी डायरेक्टरेट द्वारा भी ज्वलनशीलता बिजली संपर्क आदि की ध्यान में रखते हुए विभिन्न मानक तैयार किए गए हैं जिसके तहत बिजली लाइनों ने आवश्यक दूरी मिट्टी तेल /पेट्रोलियम पदार्थ के लिए बनाई गई है। किन्तु उसको नजरअंदाज कर 11 केव्ही का लाईन को स्थापित किया जा रहा है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
विद्युत वितरण कंपनी के कार्यापालन अभियंता से इस संबंध में संचालक
के द्वारा मांग किया गया है कि मिट्टी तेल पंप से दूर इस 11 केव्ही. लाईन को स्थापित किया जाये तो कि कोई दुर्घटना की आशंका यहा ना हो। अब देखना है कि विद्युत विभाग इस मामले मे क्या कदम उठाता है।




