बरमकेला।कई राज्यों सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में किसान खरीफ की फसल के बाद रबी की फसल के लिए पराली ( पैरा ) को जलाने से पर्यावरण एवं भूमि के उर्वरक शक्ति को नुकसान पहुंचता है। इस दिशा में प्रदेश के किसान भी अपना कदम आगे न बढ़ाये इसलिए शासन और प्रशासन के द्वारा ”पैरादान महा अभियान” की शुरूआत की गई है।
नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत बरमकेला में सीईओ निलाराम पटेल व कृषि विभाग कर्मचारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी में सभी पंचायतों के गौठानो में स्व सहायता महिलाओं के द्वारा पैरा दान महा अभियान बरमकेला क्षेत्र में चलाया जा रहा है।
जिसमें क्षेत्र के किसानों के द्वारा पैरा दान किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत कंडोला में पैरादान करने वाले समूहो के दीदियों एवं पैरादान करने वाले कृषको का हुआ सम्मान
ग्राम पंचायत-कंडोला गोठान में पैरादान महाअभियान का कार्यक्रम रखा गया..पैरादान करने वाले समूहो के दीदियों एवं पैरादान करने वाले कृषको का सरपंच/सचिव द्वारा टीका लगाकर,माल्यार्पण किया गया ,मिठाई खिलाकर एवं श्री फल से भेंट किया गया…..कृष्ण कांत पटेल,ललित कुमार पटेल,नित्यानद साहू,ओमकार पटेल,आनंद पाणिग्राही आदि कृषको द्वारा आज ट्रेक्टर से 3-3 टाली पैरा दान किया एवं समूह के सदस्यों द्वारा रमाकांत पटेल के एक एकड़ खेत से पैरा संग्रहण कर गोठान में लाया गया।