राज्य

कबाड़ व्यवसायी के घर और गोदाम पर जीएसटी की रेड, कबाड़ियों में हड़कंप!

कबाड़ व्यवसायी के घर और गोदाम पर जीएसटी की रेड, कबाड़ियों में हड़कंप!

कबाड़ व्यवसायी के घर और गोदाम पर जीएसटी की रेड, कबाड़ियों में हड़कंप!

कोरबा: शहर के राताखार क्षेत्र में स्थित कबाड़ व्यवसायी मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के घर और गोदाम पर जीएसटी की टीम ने गोपनीय छापेमारी की है। रायपुर से आई टीम ने बुधवार को दोपहर लगभग 1 बजे मुकेश के घर पर पहुंचकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। चार सदस्यों की इस टीम ने अलग-अलग पहलुओं पर पूछताछ की, जिससे शहर में खलबली मच गई है। सूत्रों के अनुसार, यह छापामारी सर्विस टैक्स की चोरी के मामले में की गई है। हालांकि, अब तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी गोपनीयता से की जा रही है, ताकि जांच में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। इस कार्रवाई से शहर के अन्य कबाड़ व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि टीम चारपहिया वाहन में सवार होकर पहुंची थी और उनके पहुंचते ही क्षेत्र में हलचल तेज हो गई। टीम ने घर और गोदाम दोनों स्थानों पर दस्तावेजों की गहन छानबीन की, जिससे व्यवसाय से जुड़े लोगों के बीच अनिश्चितता बढ़ गई है।

पहले भी हो चुका है छापा:
सूत्रों के मुताबिक, मुकेश साहू के ठिकानों पर पहले भी जीएसटी की टीम छापेमारी कर चुकी है। ऐसे मामलों में प्रशासन का रुख सख्त होता जा रहा है। कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि जिले में अवैध कबाड़ व्यवसाय पर सख्त नजर रखी जा रही है और संबंधित थाना चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कबाड़ व्यापार पाया जाए तो उस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। जिले में बढ़ती प्रशासनिक सख्ती और लगातार हो रही छापेमारी की घटनाओं से कबाड़ व्यवसायियों में डर का माहौल बनता जा रहा है। इसके चलते कई व्यवसायियों ने अपने कारोबार को सीमित करने या अन्य क्षेत्रों में शिफ्ट करने की योजना बनानी शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button