राज्य

11 हजार महिलाओं का नहीं हुआ है ई-केवाईसी, अगले महीने से रूक सकता है भुगतान! …

11 हजार महिलाओं का नहीं हुआ है ई-केवाईसी, अगले महीने से रूक सकता है भुगतान! …

11 हजार महिलाओं का नहीं हुआ है ई-केवाईसी, अगले महीने से रूक सकता है भुगतान! …

दो साल पहले राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महतारा वदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए राशि पाने वाली 11 हजार महिलाओं की अगली किस्त ई-केवाईसी के नहीं होने के चलते रूक सकती है। वहीं मृत महिलाओं के नाम भी अब योजना से हटाने का काम किया जा रहा है।

गौरतलब है कि सरकार बीते 19 महीने से महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपए दे रही है, जिसे पाकर महिलाएं खुश नजर आ रहीं है, लेकिन हाल में ई-केवायसी सिस्टम के चलते महिलाएं अच्छे खासे परेशान हैं। महतारी वंदन योजना के तहत राजनांदगांव जिले में 3.55 लाख हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल रहा है। योजना के तहत लगभग 11 हजार महिलाएं ऐसी हैं, जिनका आधार कार्ड विवरण अपडेट नहीं हुआ है। इनमें कई महिलाओं का आधार एक्सपायर हो चुका है। अधिकारियों का कहना है

कि यह समस्या मुख्य रूप से आधार कार्ड के हर दस साल में अपडेट होने की अनिवार्यता के कारण उत्पन्न हुई है। आधार कार्ड के नियमित अपडेट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हितग्राही वास्तव में जीवित है या नहीं, उसने अपना निवास स्थान मकान, जिला या राज्य तो नहीं बदल लिया है या उसके विवरण में कोई अन्य महत्वपूर्ण बदलाव तो नहीं हुआ है। अधिकारी इसे एक प्रकार का जीवन प्रमाण बताते हैं, जो सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और सही लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button