
CG.3 साल से प्रेम प्रसंग: 16 वर्षीय छात्रा ने प्रेमी से परेशान होकर की आत्महत्या प्रेमी द्वारा मंदिर जाने से रोकने एवं बुर्का पहनने डालता था दबाव आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा। जिले में प्रेम प्रसंग में 11 वीं की नाबालिग छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगा ली। मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी भी नाबालिग है और वह पहले छात्रा के साथ ही पढ़ता था। मामले में परिजनों ने प्रेमी द्वारा मंदिर जाने से रोकने एवं बुर्का पहनने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान दर्ज किया है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सलका निवासी 16 वर्षीय छात्रा उदयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह करमा त्यौहार में घर आई थी। 9 सितंबर को उसने अपने घर में ही फांसी लगा ली। किशोरी के द्वारा फांसी लगाए जाने के बाद परिजनों ने छात्रा के प्रेमी मुस्लिम छात्र पर मंदिर जाने से मना करने एवं बुर्का पहनने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने दर्ज किया परिजनों का बयान
तीन सालों से था प्रेम संबंध
परिजनों के अनुसार मृतक छात्रा पर प्रेमी दबाव डाल रहा था कि वह मंदिर न जाए और बुर्का पहने। छात्रा की बड़ी बहन ने कहा कि मेरी बहन को उसका मुस्लिम प्रेमी अपने धर्म से जुड़े कपड़े पहनने के लिए देता था। उसकी बहन को जबरदस्ती बात करने के लिए दबाव बनाता था। फांसी लगाने के पूर्व भी छात्रा ने अपने प्रेमी से बात की थी। तनाव में आकर उसने फांसी लगा ली। परिजनों ने बताया कि छात्रा 11 वीं की पढ़ाई उदयपुर में रहकर कर रही थी। प्रेमी छात्र सलका में ही रहकर पढ़ रहा था। करमा में छात्रा अपने घर वापस आई थी। इस दौरान प्रेमी से प्रताड़ित होकर उसने यह कदम उठाया।
वहीं उदयपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने बताया कि छात्रा व उसका प्रेमी छात्र दोनों साथ में सलका स्कूल में पढ़ते थे। इस बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया था। दो डॉक्टरों की टीम से छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया एवं विसरा प्रिजर्व किया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत कार्रवाई की है। आरोपी नाबालिग है। नाबालिग को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।