
आज कई क्षेत्रों में जमकर बरसेंगे बादल,तेज हवा के साथ मौसम विभाग ने यलो और ऑरेंज अलर्ट किया जारी…
रायपुर. बंगाल की खाड़ी में तैयार हुए नए सिस्टम के प्रभाव से रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में बारिश की संभावना बनी हुई है. मंगलवार को शहर की तुलना में माना इलाके में वर्षा का ज्यादा असर हुआ. वहां घंटेभर में ढाई सेमी. पानी गिरा और लालपुर में केवल आधा सेमी. रिकार्ड हुआ. बारिश का असर अगले चौबीस घंटे रहने की संभावना है.
सितंबर की शुरुआत के साथ एक बार फिर बारिश की गतिविधि प्रदेश में बढ़ती हुई नजर आ रही है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब का क्षेत्र ओडिशा की ओर प्रबल होने के साथ बढ़ रहा है. इसका सीधा असर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के शहरों में बारिश के रूप में होने की संभावना है. सोमवार की शाम रायपुर के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई थी और लालपुर में पानी की मात्रा साढ़े तीन सेमी. दर्ज की गई थी. मंगलवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज फिर बदला मगर शहर में केवल बादलों की गड़गड़ाहट हुई और बारिश का प्रभाव माना इलाके में नजर आया. शाम साढ़े पांच बजे तक वहां ढाई सेमी. बरसात हो गई थी. शहरी इलाकों में शाम के बाद देर रात भी बूंदाबांदी का दौर चलता रहा है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, अभी मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, झारसुगुड़ा, पुरी, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है. सोमवार 3 सितंबर को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः रायपुर संभाग और दुर्ग संभाग की जिले संभावित है. पिछले चौबीस घंटे में नानगुर में 13, दंतेवाड़ा में 11, छिंदगढ़ में 6, गंगालूर, बालोद, बड़े बचेली, बास्तानार, बीजापुर में 5-5 सेमी., दरभा, दोरनापाल सहित अन्य इलाकों में चार सेमी. तक बारिश हुई. मंगलवार को रायपुर के अलावा प्रमुख स्टेशन पेंड्रा, अंबिकापुर, जगदलपुर में भी बारिश दर्ज की गई.
इन इलाकों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन घटों के लिए कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है. वहींं महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में हलकी वर्षा की संभावना है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.