
CG.स्कूल की छुट्टी के बाद दोस्तों के साथ नहाने के दौरान तेज बहाव पे 7 वर्षीय मासूम की नदी में डूबकर मौत….
सरगुजा. सीतापुर के केसला की है, जहां 7 वर्षीय मासूम की नदी में डूबकर मौत हो गई. 7 वर्षीय मासूम अनमोल स्कूल की छुट्टी के बाद अपने दोस्त के साथ मान नदी में नहाने पहुंचा था. इस दौरान वह तेज बहाव में बह गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक कक्षा पहली का छात्र था.