जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरायपाली के ग्राम भालुकोना में दुर्लभ खनिज निकल , क्रोमियम व प्लेटिनम मिलने की संभावना बढ़ी,

सरायपाली के ग्राम भालुकोना में दुर्लभ खनिज निकल , क्रोमियम व प्लेटिनम मिलने की संभावना बढ़ी,

सरायपाली के ग्राम भालुकोना में दुर्लभ खनिज निकल , क्रोमियम व प्लेटिनम मिलने की संभावना बढ़ी,

वेदांता को इसके पहले क्षेत्र में लिथियम पदार्थ मिलने की सूचना
3000 हेक्टेयर व 700 मीटर लंबी चट्टान मिली
देश में पहली बार इस तरह के दुर्लभ धातु मिलने की हुई पुष्टि

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
सरायपाली के सुदूर चट्टानी क्षेत्र में बसे ग्राम भालुकोना जो कि सरायपाली विधानसभा व जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आता है इन दिनों सुर्खियों में है । देश का प्रथम दुर्लभ खनिज निकल , क्रोमियम व लपेटिंम जैसी महत्वपूर्ण धातु मिलने की खबर के बाद सरायपाली के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जायेगी । ज्ञातव्य हो की इसके पूर्व भालुकोना , मामा भांचा व किसडी के समीप एक ग्राम में लिथियम मिलने की खबर मिली है । इसका संचालन प्रसिद्ध कंपनी वेदांता द्वारा किये जाने की जानकारी मिली है ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 माह पूर्व जियोलॉजीकल ( भू – वैज्ञानिक ) विभाग के कुछ अधिकारी भालुकोना के पास लगभग 9 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में लेकर वहां 2 माह तक रहकर 15 जून तक सर्वे का कार्य किया गया था । इस दौरान इस एरिया में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नही थी । वही इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोहेरापाली व पंडापारा में आस्ट्रेलिया से आये कुछ वैज्ञानिकों द्वारा 2 बोर टेस्टिंग के
लिए खोदा गया था । इसी तरह बसना ब्लाक के ग्राम जमनीडीह में भी निकल , क्रोमियम व प्लेटिनम जैसी दुर्लभ धातु भी इसी के साथ मिला है ।

इन दुर्लभ धातुओं का मिलना सरायपाली व बसना के साथ ही राज्य के लिए भी एक बहुत बड़ी खुशखबरी है । इससे इन क्षेत्रों के विकास केवसाथ ही उद्योग व रोजगार के भी अवसरों की संभावना बढ़ जाएगी साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में व्यवसाय भी लाभान्वित होंगे । क्षेत्र के लिए दुर्लभ खनिजों की खोज को लेकर अच्छी खबर है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार विदेश से मंगाए जाने वाले दुर्लभखनिज निकेल, क्रोमियम और प्लेटिनम अब सरायपाली व बसना ब्लाक के ग्राम भालुकोना-जामनीडीह में मिलेगा। देश में पहली बार इसके मिलने की पुष्टि हो गई है। लंबे समय से चल रहे भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने 2022 में 3000 हेक्टेयर में इसके होने की संभावना जताई थी। इसके बाद 6 मार्च 2023 में हुई

नीलामी में मेसर्स डेक्कन गोल्ड माइनिंग लिमिटेड (डीजीएमएल) को यहां की खदान आवंटित कर दी गई थी । कंपनी ने हाल ही में रिसर्च वर्क शुरू किया। इसमें भू-वैज्ञानिक मैपिंग, रॉक चिप सैम्पलिंग, ड्रोन आधारित मैग्नेटिक सर्वेक्षण और इंड्यूस्ड पोलराइजेशन (आईपी) सर्वेक्षण करने पर लगभग 700 मीटर लंबी खनिजीकृत पट्टी मिली। संभावना है
कि ये मैफिक अल्ट्रामैफिक चट्टानों में स्थित है। यही नहीं सर्वे में 300 मीटर गहराई तक सल्फाइड खनिज भी मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button