राज्य

CG. घर के आंगन पर बैठा था 15 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा, वन विभाग की टीम मौके पर पहुच कर किया रेस्क्यू…. 

CG. घर के आंगन पर बैठा था 15 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा, वन विभाग की टीम मौके पर पहुच कर किया रेस्क्यू.... 

CG. घर के आंगन पर बैठा था 15 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा, वन विभाग की टीम मौके पर पहुच कर किया रेस्क्यू…. 

कोरबा। जिले के मदनपुर गांव में एक बार फिर किंग कोबरा के दिखने से हड़कंप मच गया। अजय कुमार सिंदर के घर में 15 फीट लंबा किंग कोबरा घुस गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी की टीम को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी के अनुसार, किंग कोबरा आसानी से हमला नहीं करता। लेकिन हमला करने पर जानलेवा हो सकता है।

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है। इसकी लंबाई 20 फीट तक हो सकती है। यह अन्य सांपों को खाकर उनकी जनसंख्या नियंत्रित करता है। कोरबा जिले में अब तक 25 से 30 बार किंग कोबरा का रेस्क्यू किया जा चुका है। यह सांप अधिकतर दलदली और पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है।

वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी जनजागरूकता और रेस्क्यू अभियानों के माध्यम से मानव और सांप के सह-अस्तित्व को बढ़ावा दे रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि किंग कोबरा या अन्य सांप दिखने पर वन विभाग को सूचित करें। इसके लिए टोल फ्री नंबर 8817534455 पर संपर्क कर सकते हैं। किंग कोबरा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 के अनुसार वर्ग-I में संरक्षित है। इसलिए इसे नुकसान पहुंचाना कानूनी अपराध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button