
DJ पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, सुलह कराने आए शख्त को बारातियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अंबिकापुर. जिले के लखनपुर में बीती रात बारात के डीजे को लेकर दो गुटों में विवाद के बाद मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस दौरान लाठी-डंडे के इस्तेमाल होने की भी खबर है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में काफी संख्या में बदमाश हाथ में लाठी लेकर सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, घटना करीब रात 1 बजे की है. श्याम नारायण यादव राजवाड़े परिवार के शादी का कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. बारात ग्राम पुटपुटरा से लखनपुर लौटी थी. इसी दौरान डीजे में मनपसंद गाने को लेकर बारातियों में विवाद शुरू हुआ. झगड़ा बढ़ता देख श्याम नारायण बीच-बचाव करने पहुंचा. लेकिन मामले को शांत कराने आए इस शख्स को ही बारातियों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया.
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कि लखनपुर की सड़कों पर दो गुटों के बदमाश काफी संख्या में लाठी-डंडे लेकर दौड़ते रहे हैं. बदमाशों ने हुल्लड़बाजी, गाली-गलौच करते हुए जमकर बवाल काटा. जिस स्थान पर घटना हुई, वह अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है.
मामला दर्ज
पुलिस ने मामले में श्याम नारायण की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. डीजे और वहान को जप्त किया गया है. फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ जारी है.