
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 अगस्त को आयेगें सारंगढ़, भाजपा जिला कार्यालय का करेगें शुभारंभ
कालेज ग्राऊंड़ मे करेगें महती सभा को संबोधित,
कई करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास करेगें,
अंतिम रूपरेखा देने मे लगा जिला प्रशासन,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 अगस्त को सारंगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर आ रहे है। इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करेगें तथा कई करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यो का लोकापर्ण तथा भूमिपूजन करेगें। शासकीय महाविद्यालय ग्राऊंड में महती आमसभा को भी संबोधित करेगें। उनके प्रवास को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है और जल्द की अंतिम रूपरेखा प्रदान कर दिया जायेगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लगभग 8 माह से लोकापर्ण का इंतजार
कर रहा जिला भाजपा कार्यालय का शुभारंभ की तिथि तय हो गई है। प्रदेश के मुखिया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव 11 अगस्त को जिला भाजपा कार्यालय चंदाई का शुभारंभ करेगें। इस आयोजन को लेकर सीएम कार्यालय से हरी झंडी मिल गई है। वही जिला प्रशासन भी इस आयोजन को लेकर सक्रिय हो गया है। बताया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये खेलभांठा मैदान को तैयार किया जा रहा है इस कारण से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आमसभा को कालेज ग्राऊंड में रखा जा रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय खेलभाटा स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकाप्टर उतरेगा तथा सड़क मार्ग से चंदाई पहुंचकर भाजपा जिला कार्यालय का शुभारंभ करेगें। जहा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव और संगठन महामंत्री पवन साय सहित कई बड़े चेहरे उपस्थित रहेगें। जिसके बाद उनका काफिला कालेज ग्राऊंड़ पहुंचेगा जहा पर मुख्यमंत्री श्री साय महती आमसभा को संबोधित करेगें तथा जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनो मे शरीक होगें। बताया जा रहा है
इस अवसर पर आधा दर्जन से अधिक सरकारी विभागो के कई करोड़ रूपये के निमार्ण कार्यो का लोकापर्ण करेगें तथा कई विकास कार्यो को भूमिपूजन करेगें। बदहाल रोड़ जिला प्रशासन के लिये बना सरदर्द! बताया जा रहा है मुख्यमंत्री श्री साय के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। उनके आयोजन को लेकर प्रारंभिक रूप से तैयारी शुरू कर दिया गया है किन्तु हेलीपैड़ से चंदाई भाजपा कार्यालय तक की बदहाल सड़क जिला प्रशासन के लिये सरदर्द बना हुआ है। मुख्यमंत्री श्री साय हेलीपैड़ से सड़क मार्ग से ही जिला भाजपा कार्यालय जायेगें। किन्तु खेलभांटा स्टेडियम होकर रानीसागर को पार करके चंदाई पहुंचने तक का बदहाल रोड़ से ही मुख्यमंत्री को ज्ञात हो जायेगा कि सारंगढ़ अंचल में रोड़ की बदहाली कैसी है? वही आमसभा ग्राऊंड यानि कालेज ग्राऊंड़ तक की पहुंच मार्ग जो कि बिलासपुर रोड़ से जाना है उसकी बदहाली भी किसी से छुपी नही है। ऐसे मे मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन विशेष ध्यान बदहाल सड़क पर नही दिया जो शिकवा-शिकायत की स्थिति आयोजन पर बन सकती है।