
शारदा होंड़ा शोरूम मे चोरी का खुलासा,कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, 3 लाख 52 हजार रुपये और बाइक जप्त,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/रायगढ़,
रायगढ़ शहर से आज एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल चोरी के मामले को चंद दिनों में ही सुलझा लिया है। जूटमिल थाना क्षेत्र के शारदा होंडा शोरूम से लाखों की नकदी चोरी का खुलासा हो गया है, और हैरानी की बात ये है कि चोर कोई और नहीं, बल्कि शोरूम का ही एक कर्मचारी निकला!
ये घटना 13 जुलाई की रात की है। चैतन्य नगर निवासी पंकज अग्रवाल ने 14 जुलाई को जूटमिल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि शारदा होंडा शोरूम के ऑफिस से दिनभर की बिक्री के 3 लाख 72 हजार 570 रुपये लॉकर समेत चोरी हो गए हैं। इतनी बड़ी रकम की चोरी की खबर मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आ गई। जूटमिल पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई गई। टीम ने सबसे पहले शोरूम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पूछताछ के दौरान शोरूम के स्टाफ पर भी बारीकी से नजर रखी गई। तभी, पुलिस को एक कर्मचारी दिनेश साहू पर शक हुआ। दिनेश घटना के बाद से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था और उसका मोबाइल फोन भी बंद था। पुलिस ने फौरन मुखबिरों को सक्रिय किया। आज, 23 जुलाई को, पुलिस को पुख्ता सूचना मिली और टीम ने ग्राम
कोतरलिया में दबिश देकर दिनेश साहू को गिरफ्तार कर लिया।