गोधन न्याय योजना बना अतिरिक्त आय का जरिया- विलास सारथी
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने आज प्रेस के माध्यम से कहा कि राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना गौपालकों एवं किसानों के लिए आर्थिक दृष्टि से काफी महत्तवपुर्ण साबित हो रही है। जिससे ग्रामीणों में पशुपालन को लेकर रूझान बढ़ रहा है। वहीं किसान गोबर बेचकर आर्थिक रूप से सशक्त भी हो रहे हैं। एक समय किसी ने सोचा भी नही होगा कि गोबर विक्रय कर आय अर्जित किया जा सकता है। लेकिन आज शासन ने फ्लेगशिप योजना के माध्यम से यह कर दिखाया जहां गोबर खरीदकर किसानों गौपालकों को राशि प्रदान कर रही है, वहीं महिला समुह के माध्यम से बनाए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट से अब राज्य जैविक खेती को ओर अग्रसर भी हो रहा है। गोधन न्याय योजना से राज्य के गौपालकों, किसानों, गौठान समितियों और महिला समुह लाभांवित हो रही है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों एवं ग्रामीणों से गोबर खरीद रही है। जिससे उन्हे अतिरिक्त आय प्राप्त होने के साथ ही उनकी आर्थिक स्थ्तिि सदृढ हो रही है। इसका उदाहरण देखना हो तो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर देखा जा सकता है जहां ग्रामवासियों के द्वारा उक्त योजना का लाभ लिया जा रहा है। गोधन न्याय योजना पुरे देश के लिए एक आदर्श के रूप में स्थापित हुआ है जिसे आने वाले समय में प्रत्येक राज्य अपनाएंगे। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस की कद्दावर नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास तिहारूराम सारथी के द्वारा कही गई।