
अब इस शहर में हुई चाकू बाजी की घटना…. पेट्रोल पंप के सामने दो गुटों में हुआ हिंसक विवाद
सारंगढ़ टाइम्स.
पूरे प्रदेश में आए दिन किसी न किसी शहर में चाकू बाजी की घटनाओं ने अपना स्थाई स्थान बना लिया है, इस बार जगदलपुर शहर में चाकू बाजी की घटना सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात कृष्णा पेट्रोल पंप के सामने दो गुटों के बीच हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते उग्र हो गया और कहा सुनी के बाद एक युवक ने चाकू निकालकर सामने खड़े युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया मौके पर अन्य युवकों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। जिस प्रकार से चाकू बाजी की घटना को युवा पीढ़ी ने एक फैशन की तरह अपना लिया है वह आने वाले समय के लिए बेहद ही चिंतनीय विषय है प्रदेश में इन दिनों गाहे ब गाहे प्रतिदिन कहीं ना कहीं चाकू बाजी की घटनाएं सामने आती जा रही है। चाकू बाजी की घटनाओं में विराम लगाना अत्यंत महत्वपूर्ण है अन्यथा कभी भी, कहीं भी बड़ा हादसा, बडा घटना होते देर नहीं।