जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

पार्षद मयूरेश केशरवानी के हत्या का प्रयास व लूट-डकैती करने वाले अन्य 02 फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्तार में अब तक 9 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

पार्षद मयूरेश केशरवानी के हत्या का प्रयास व लूट-डकैती करने वाले अन्य 02 फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्तार में अब तक 9 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

पार्षद मयूरेश केशरवानी के हत्या का प्रयास व लूट-डकैती करने वाले अन्य 02 फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्तार में अब तक 9 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

अन्य फरार आरोपियो की तलाश जारी,
भाजपा पार्षद पर हमला का मामला हाईप्रोफाईल हुआ,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
भाजपा पार्षद मयूरेश केशरवानी की हत्या का प्रयास करने तथा उनसे डकैती करने के मामले में सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने आज दो और फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया है। 3 जुलाई को 7 आरोपियो को सिंघोड़ा पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा था वही आज फिर दो आरोपी को गिरफ्तार किया जिससे गिरफ्तार आरोपियो की संख्या 9 पहुंच गई है। वही शेष फरार आरोपी की तलाश सरगर्मी से चल रही है। उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई की रात को भाजपा पार्षद मयूरेश केशरवानी का हत्या का प्रयास में दो दर्जन से अधिक लोगो ने हथियारो से हमला करके लूट और डकैती किये थे।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अति0 पुलिस
अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा हत्या का प्रयास एवं डकैती के फरार आरोपीगण के गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक़ के कुशल मार्ग दर्शन मे प्रकरण के फरार आरोपी कों गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई ।अप0क्रं0- 318/25 धारा:- 109(1),310(2) बीएनएस में प्रार्थी के लिखित आवेदन पर इसके छोटे भाई मयूरेश केशरवानी उर्फ बंटी घटना दिनांक-02.07.2025 के रात्रि में उसके दुकान रायगढ़ रोड के पास बैठा था कि उसी समय कुछ लोग उसके उपर जान लेवा हमला कर मारपीट कर चोंट पहुंचाकर उसके साथ लूट किये है उक्त आवेदन पर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

विवेचना दौरान प्रकरण मे 07 आरोपियों कों दिनांक 03.07.2025 कों गिरफ़्तार कर जेल भेज गया था तथा प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था की

मुखबिर के सूचना पर प्रकरण के दो अन्य फरार  आरोपी

(1) रोशन कुमार उर्फ़ मोनू तिवारी पिता नरेंद्र कुमार उम्र 19 वर्ष सा गोड़ीहारी

(2) ओम प्रकाश उर्फ़ राजा साहू पिता नरसिंह साहू उम्र 24 वर्ष सा गोड़ीहारी कों गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर
जेल भेजा गया | प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया ज रहा है |

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक़, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र मनहर,
योगेश कुर्रे, ज्वाला बंजारे, पुरषोत्तम राठौर, ओम चंद साहू एवं समस्त स्टाफ की प्रमुख
भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button