
सारंगढ़ के 6 पंचायत के पूर्व सरपंच-सचिवो पर 1 करोड़ रूपये से अधिक की राशी बकाया होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी
गोड़ियारी पंचायत के पूर्व सरपंच और सचिव पर 27 लाख रूपये की बकाया वसूली शेष,
रेड़ा के पूर्व सरपंच-सचिव पर 10 लाख रूपये वसूली शेष,
वारंट जारी होने पर सचिव ने जमा किया 5 लाख रूपये,
गंजाईभौना के सचिव ने जमा किया बकाया 1 लाख रूपये,
अनुविभाग सारंगढ़ में पंचायत के बकायादारो खैर नही,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी प्रखर चंद्राकर (आईएएस) के द्वारा निमार्ण कार्य नही कर राशी का आहरण करने वाले आधा दर्जन ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और सचिवो से लगभग 1 करोड़ रूपये की राशी वसूली करने के लिये गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्देश दिया है। जिससे हड़बड़ाये कुछ सचिव के द्वारा कुछ राशी तत्काल जमा कर मोहलत मांगी गई है। उक्त नोटिस प्रखर चन्द्राकर (आई.ए.एस.) अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सारंगढ़ द्वारा पंचायत विभिन्न निर्माण कार्य नही किए जाने से बकायादारो के विरूद्ध कडी रूख ईख्तियार करने हुए पंचायत राज
अधिनियम की धारा-92 के तहत जारी किया गया है।
दरसअल सारंगढ़ में पंचायती राज के तहत ग्राम पंचायत में निमार्ण कार्यो की एजेंसी
सरपंच को बनाया जाता है और सचिव को पूरा कार्य मे संपादन करने की जवाबदारी दिया जाता है। ऐसे मे अपने अधिकार का दुरूपयोग करते हुए ग्राम पंचायत में निमार्ण और विकास कार्य के लिये आया राशी को आहरण करके विकास कार्य और निमार्ण कार्य नही कराने वाले सचिव और पूर्व सरपंचो की फेरहिस्त लंबी होते जा रही थी। ऐसे मे युवा आईएएस अधिकारी एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर ने पंचायती राज के इस सबसे बड़े घोटाले के नस को दबाते हुए ऐसे बकायादारो पर कडी कार्यवाही कर शासकीय राशी
को जमा कराने का अभियान छेड़ा हुआ है। गत सप्ताह ग्राम पंचायत भंवरपुर के तात्कालिक सचिव आलोक थवाईत को 12 लाख रूपये के आहरण कर विकास कार्य नही करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है वही अब आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और सचिवो को राशी जमा करने अथवा जेल भेजने का चेतावनी दिया गया है। एसडीएम प्रखर चंद्राकर (आईएएस) के द्वारा जारी सूची के अनुसार उन्होने ग्राम पंचायत गंजाईभौना के सरपंच और सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। यहा पर सरपंच से 1.05 लाख रूपये तथा सचिव दौलतराम जायसवाल से 1.05 लाख रूपये का
बकाया था। वारंट जारी होते ही सचिव के द्वारा पूर्ण राशी को जमा कर दिया गया। वही ग्राम पंचायत-
गोडिहारी के बकाया राशी 13,82,750 रूपये पूर्व सरपंच श्रीमती हेमलता अरिल्ले तथा 13,82,750 की वसूली हेतु दौलत जायसवाल तत्कालीन सचिव के विरूद्ध गिरफतारी वारंट जारी किया गया। जहा पर सचिव दौलत जायसवाल द्वारा 500000/-रू. जमा की शेष बकाया अगली तिथि के पूर्व जमा करने हेतु निवेदन किया गया जिसके कारण से उनका वारंट को शिथिल किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत रेडा के बकाया राषि 4,86,000-4,86,000/- बकाया सामने आने पर भू.पू.सरपंच तथा तत्का.सचिव द्वारा 3,00,000/-जमा किया गया । सारंगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत अमलीपाली ब के बकाया राषि 13,82,750 सरपंच तथा सचिव के नाम पर 13,82,750 रूपये बकाया राषि जमा करने हेतु भू.पू.सरपंच श्रीमती दमयंती बैष्णव एवं तत्का.सचिव श्री बेदराम ग्राम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
किया गया है। वही ग्राम पंचायत जिल्दी के बकाया राषि 20,64000/-भू.स.सरपंच श्री अविनाष वारे से वसूली हेतु गिरफ्तारी वारंट जारी है। इस प्रकार से आधा दर्जन ग्राम पंचायतो से 1 करोड़ रूपये से अधिक की बकाया राशी के वसूली हेतु एसडीएम आईएएस प्रखर चंद्राकर के द्वारा बकाया राशी जमा कराने के लिये गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गा है।
एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने बताया कि नियत समय-सीमा में बकायादारो द्वारा राशी जमा नही किए जाने परिणाम में धन, भू -राजस्व के बकाया की तरह वसूल किया जा सकेगा।
तामली वारंट के जरिये वस्तुओं / अभिलेख वसूल किये जाने सकेगे और गिरफतारी वारंट के जरिये 30 दिन की कालावधि के लिए परिरूद्ध रखने के लिए संबधित सचिव ओर सरपंच को सिविल जेल भेजा जा सकेगा।