राज्य

धर्मांतरित ग्रामीण के शव कफन-दफन पर बवाल : गांव में तनाव का माहौल, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

धर्मांतरित ग्रामीण के शव कफन-दफन पर बवाल : गांव में तनाव का माहौल, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

धर्मांतरित ग्रामीण के शव कफन-दफन पर बवाल : गांव में तनाव का माहौल, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जामगांव में धर्मांतरण का मामला गरमाया हुआ है. धर्मांतरित ग्रामीण की मौत के बाद उनके शव को दफनाने पर दो दिनों से गांव में तनाव की स्थिति है. आज आक्रोशित भीड़ ने चर्च में घुसकर तोड़फोड़ की. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की जा रही है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ईसाई समुदाय ने गांव की जमीन पर जबरन शव को दफनाया है. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने चर्च में घुसकर तोड़फोड़ की है. जामगांव सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि दफनाया गया शव बाहर निकालकर ईसाई कब्रिस्तान में दफन किया जाए अन्यथा वे उग्र आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों की चेतावनी के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

शव को बाहर निकाला जाएगा, ताकि रीति-रिवाज से कर सकें अंतिम संस्कार

मृतक सोमलाल राठौर के भाई ने बताया कि हमारे गांव की परंपरा को तोड़ा गया है. हमें बिना बताए शव को दफना दिया गया. हमारी मांग है कि शव को बाहर निकाला जाए, ताकि रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कर सकें. गोटियावाही के सरपंच राजेंद्र मरकाम ने कहा, शव को दफनाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई है. प्रशासन को इसका समाधान निकालना चाहिए.

जामगांव की सरपंच भगवती उईके ने कहा, मौजूदा स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि समय रहते उचित निर्णय लिया जाए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं. जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button