
क्रेशरों की जानकारी हेतु ममता सिंह ने दिया ज्ञापन…..जनपद क्षेत्र में वैध क्रेशरों की जानकारी निकाली जा रही
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिला सारंगढ़ के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर जिला स्तरीय सुशासन शिविर लगाई जा रही है । ग्रापं रेड़ा में लगे सुशासन शिविर में जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह के द्वारा ज्ञापन दिया गया कि – सारंगढ़ जनपद क्षेत्र में स्थित क्रेशरों की संख्या कितनी है ? खनन पट्टो पर स्वीकृत रकबा खसरा नंबर की जानकारी ?सारंगढ जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत संचालित क्रेशरो की संख्या , नाम सहित उनको आबंटित खनन पट्टो में खनन की अनुमति सहित किन-किन क्रेशरों के ओनर्स को विस्फोटक अनुमति प्रदान की गई हैं नाम सहित जानकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ को प्रदान कराने का कष्ट करे एवं साथ ही साथ संचालित व स्थापित चुना भट्ठों का नाम सहित जान कारी प्रदाय करने की कृपा करें । यह पत्र जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह ने बतौर ज्ञापन के रूप में दिया है ।