
भाजपा छत्तीसगढ़ के लिए अपुरणीय क्षति- गिरवर निराला
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और समाज सेवक गिरवर निराला ने छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर के विधायक श्री विघारतन भसीन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रेस के माध्यम से श्रद्वांजलि अर्पित की एवं अपनी बात कही। युवा नेता ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा के विधायक एवं वरिष्ठ नेता श्री विद्यारतन भसीन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। भिलाई के जननेता के रूप में स्थापित विद्यारतन भसीन जी ने भिलाई के महापौर व विधायक का मुकाम अपनी संघर्षशीलता, सहृदयता व सादगी के कारण पाया। वे एक स्वच्छ छवि के इमानदार राजनेता थे उनका यूं चले जाना हम सभी के लिए खासकर भाजपा भिलाई, वहां की जनता व उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें। श्री भसीन जी का नाम प्रदेश के सादगी पसंद नेताओं में लिया जाता रहा है। उनके जाने से प्रदेश भाजपा परिवार को अपुरणीय क्षति हुई है। भाजपा सारंगढ़ बिलाईगढ़ की तरफ से विनमं्र श्रद्वांजलि। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा नेता के द्वारा कही गई।