जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ : जयस्तंभ चौक स्थित होटल में चल रहा था लाखो रूपये का जुआ, आधा दर्जन जुआड़िया से 57 हजार रूपये नगद बरामद, राधेकुंज होटल में सजा था जुए की महफिल,

सारंगढ़ : जयस्तंभ चौक स्थित होटल में चल रहा था लाखो रूपये का जुआ, आधा दर्जन जुआड़िया से 57 हजार रूपये नगद बरामद, राधेकुंज होटल में सजा था जुए की महफिल,

सारंगढ़ : जयस्तंभ चौक स्थित होटल में चल रहा था लाखो रूपये का जुआ, आधा दर्जन जुआड़िया से 57 हजार रूपये नगद बरामद, राधेकुंज होटल में सजा था जुए की महफिल,

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर हुई कार्यवाही,
शहर के बीचो-बीच चल रहा है जुआ का कारोबार?
पुलिस ने किया जुआड़ियो को गिरफ्तार,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ शहर के बीच हृद्य स्थल जयस्तंभ चौक में स्थित राधेकुंज में आधा दर्जन जुआड़ियो की सजी जुए की महफिल में पुलिस ने खलल डालते हुए जुआड़ियो से 57 हजार रूपये नगद बरामद किया तथा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 4, 5 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया। 12 मई की देर रात हुई इस कार्यावाही से जुआड़ियो मे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बीच शहर मे जुआ का महफिल सजने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के पास किया गया था जिसके बाद दिया गया निर्देश पर त्वरित कार्यवाही सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ के द्वारा किया गया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ में इन दिनो जुआ फड़ सजने की खबरे छन-छन कर सामने आ रही है। जुआड़ियो पर छापामार कार्यवाही का अभाव और पुलिस की गश्ती नही होने से जुआड़ी बेखौफ होकर कही पर भी जुआ की महफिल सजा ले रहे
है। ऐसे ही एक मामले क खुलासा बीती रात को हुआ जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस
तदाशय का शिकायत हुआ कि जयस्तंभ चौक के पास स्थित एक लॉज मे बड़े पैमाने पर जुआ का फड़ सजा हुआ है। पुलिस अधिकारियो के निर्देश पर सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम ने त्वरित कार्यवाही कर घटना स्थल पर छापामार कार्यवाही कर राधेकुंज लॉज को घेरकर वहा पर छापामारा जहा पर आधा दर्जन जुआड़ी एक रूम के अंदर बड़े फुर्सत से बावन परियो के साथ रंगरेलिया मना रहे थे।

सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबीर एवं वरिष्ठ अधिकारियो से सूचना मिली कि जय स्तम्भं चौक के पास शनि मंदिर के किनारे राधे कुंज होटल के कमरा नं 1 में कुछ जुआडी रूपयो का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि इस सूचना के बाद थाना से आवश्यक कागजात लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जुआडियान राधे कुंज होटल के बंद कमरे के अंदर में रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से हारजीत का जुआ खेलते मिला जिसे नाम पता पूछने पर जुआडी किशोर पैलपारा सारंग़ढ़, जगदीश प्रसाद अग्रवाल उम्र 60 साल साकिन सुल्तानिया गली सारंगढ़, दिलीप सारंगढ़, रमेश सिंह कंवर पिता स्व. सहेसिंह उम्र 54 साल साकिन चंदेल कालोनी सारंगढ़, सुरेश कुमार कैवर्त पिता स्व. मोतीलाल कैवर्त उम्र 54 साल साकिन डीपरापारा सारंगढ़, राजेश, सारंगढ थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग. निवासी होना बताये जो रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का रूम अंदर जुआ खेलना बताया पूछताछ पर रूम को होटल मैनेजर यादराम चौहान पिता बोधराम चौहान उम्र 31 साल साकिन भंवरपुर थाना सारंगढ के द्वारा उपलब्ध कराना बताया गया।

पुलिस को जुआडियान किशोर पैलपारा सारंगढ के फड से 3250 पास से 1500 रूपये योग 4750 रूपये, जगदीश प्रसाद अग्रवाल पिता स्व . रामस्वरूप अग्रवाल उम्र 60 साल साकिन सुल्तानिया गली सारंगढ के फड से 5450 रू पास से  2050 रूपये योग 7500 रूपये, दिलीप सारंगढ के फड से 2640 रू पास से 1600 रूपये योग 4240 रूपये, रमेश सिंह कंवर पिता स्व. सहेसिंह उम्र 54 साल साकिन चंदेल कालोनी सारंगढ के फड से 5260 रू  पास से 3000 रूपये योग 8260 रूपये, सुरेश कुमार कैवर्त पिता स्व . मोतीलाल कैवर्त उम्र 54 साल साकिन डीपरापारा सारंगढ के फड से 5650 रू पास से 4000 रूपये योग 9650 रूपयें राजेश, सारंगढ थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग के फड से 13270 रू  पास से 10000 रूपये योग 23270 रूपये कुल नगदी रकम 57,670 रूपया, 52 पत्ती ताश एवं 1. एक Poco कम्पनी का मोबाईल काला कलर 2. दो वीवो कम्प नी का मोबाईल नीला कलर 3. दो रीयल मी मोबाईल 4. एक सेमसंग मोबाईल ग्रे कलर तथा एक चादर, 3 मीटर बिजली तार व एक बल्ब कुल किमती 60,200 रूपये जुमला कीमती 1,17,870 रूपये को साक्षीगण के समक्ष जप्त कर कब्जा  पुलिस लिया गया। होटल का मैनेजर यादराम चौहान पिता बोधराम चौहान उम्र 31 साल साकिन भंवरपुर के द्वारा जुआ खेलने के लिए रूम उपलब्धो कराया था। आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 4,5 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 का उल्लधं न करना पाये जाने से आरोपीगणो को समय सदर में गिरप्तार कर थाना लाया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button