
सारंगढ़ खनिज विभाग का अनोखा कारनामा : खनिज माफियाओ ने बंद कराया खनिज जांच चौकी?

टिमरलगा स्थित खनिज जांच चौकी का है मामला,
बिना रायल्टी और ओव्हरलोड़ वाहनो की जांच करने वाली खनिज चौकी बंद?
बिना रायल्टी वाहनो को खनिज चौकी बंद कर दिया गया तोहफा?
अब धड़ल्ले से दिन-रात को रायगढ़ की ओर रवाना हो रही है बिना
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
बिना रायल्टी के गुजरने वाली खनिज वाहनो पर कार्यवाही से नाराज खनिज माफियाओ ने टिमरलगा के खनिज जांच चौकी को बंद कराने का ऐसा दबाव सारंगढ़-बिलाईगढ़ के खनिज विभाग पर बनाया कि आज खनिज जांच चौकी को बंद कर दिया गया। इस जांच के बंद होने से खनिज माफियाओ में हर्ष का
माहौल है तथा धड़ल्ले से बिना रायल्टी और ओव्हरलोड़ वाहनो का परिवहन किया जा रहा है। बिना रायल्टी के वाहनो का परिवहन पर किया जा रहा कार्यवाही के विरोध में खनिज माफियाओ ने इस जांच चौकी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में खनिज माफिया प्रशासन पर भारी पड़ते दिख रहे है।
टिमरलगा के महानदी चौक पर स्थित खनिज जांच चौकी में पदस्थ खनिज विभाग के कर्मचारियो के द्वारा बिना रायल्टी और ओव्हरलोड़ वाहनो पर गत दिनो किया गया कड़ी कार्यवाही तथा खनिज परिवहन मे लिप्त वाहनो की सघन जांच से खनिज माफियाओ मे हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में खनिज जांच चौकी में कार्यरत सरकारी कर्मचारियो और खनिज विभाग सारंगढ़ मे जबरदस्त दबाव बनाया गया की खनिज वाहन के परिवहन में लिप्त वाहनो की जांच को बंद किया जाये और वाहनो पर कार्यवाही को बंद किया जाये

जिसके परिणाम स्वरूप आज दोपहर 3 बजे के बाद टिमरलगा के खनिज जांच चौकी को ताला बंद कर दिया गया और इस बैरियर से गुजरने वाले खनिज वाहनो को बिना जांच के ही जाने दिया गया। खनिज जांच चौकी के बंद होने से बिना रायल्टी के खनिज वाहन परिवहन करने वाले तथा ओव्हरलोड़ वाहन का संचालन करने वालो में हर्ष का माहौल बना हुआ है तथा दिन-रात सैकड़ो वाहन खनिज बैरियर से बिंदास होकर गुजर रहे है। बताया जा रहा है कि इस खनिज जांच चौकी से हर दिन लगभग 500 वाहनो का आवागमन होता है और रायल्टी नही रखने वाले तथा ओव्हरलोड़ वाहन खनिज परिवहन करने वालो के खिलाफ उच्चाधिकारियो के निर्देश पर खनिज जांच चौकी में पदस्थ कर्मचारियो ने सघन कार्यवाही किया तथा सप्ताहभर में ऐसे वाहनो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिये। खनिज विभाग के इस कार्यवाही से भन्नाये खनिज माफियाओ ने खनिज जांच चौकी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तथा इस खनिज जांच चौकी को बंद कराने के लिये पूरा ताकत लगा दिया। सूत्रो की माने तो खनिज माफियाओ के मांग के आगे झुकते हुए जिला खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा ने इस खनिज जांच चौकी को बंद करने का मौखिक फरमान जारी कर दिया

जिसके तारतम्य में आज दोपहर को 3 बजे मौका स्थल का निरीक्षण करने पर खनिज जांच चौकी पर ताला लटका मिला तथा इस चौकी पर कोई भी खनिज विभाग का कर्मचारी उपस्थित नही था। इस मामले मे जिला खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु उनसे संपर्क नही हो पाया जिससे उनका पक्ष की जानकारी नही मिली है। वही सूत्रो का दावा है कि गत सप्ताह लगभग 10 से अधिक ऐसे वाहनो पर कार्यवाही हो गई जिनका टिमरलगा क्षेत्र में दबदबा रहता है तथा उनके वाहनो को बिना रायल्टी के बैरियर से नही
गुजरने देने पर उन्होने बवाल मचा दिया। सूत्रो की माने तो खनिज जांच चौकी के द्वारा बिना रायल्टी और ओव्हरलोड़ वाहनो को रोकने से खनिज माफिया काफी नाराज थे और खनिज विभाग के द्वारा किया गया कार्यवाही का खूब विरोध कर रहे थे। जिसके परिणामस्वरूप आज खनिज विभाग के द्वारा खनिज जांच चौकी को बंद करके खनिज माफियाओ को राहत प्रदान किया गया।
खनिज माफियाओ की दौड़ रही है सैकड़ो वाहन?
बताया जा रहा है कि बिना रायल्टी और ओव्हरलोड़ वाहनो का गुजरना इस खनिज चौकी से मुश्किल हो रहा था। खनिज विभाग के कर्मचारियो के ईमानदारीपूर्वक कार्यवाही से खनिज माफिया भयभीत हो गये और ऐन-केन प्रकरण आरोप लगाकर इस खनिज जांच चौकी को बंद कराने के लिये जुट गये। जिला खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के ऊपर दबाव बनाकर टिमरलगा के खनिज जांच चौकी को बंद कराने में खनिज माफिया सफल साबित हुए और दोपहर 3 बजे से लेकर देररात तक बंद पड़ी खनिज जांच चौकी से सैकड़ो वाहनो के पार होने खनिज माफियाओ में हर्ष का माहौल है तथा धड़ाधड़ बिना रायल्टी के वाहन पार हो रहे है। बताया जा रहा है कि एक रात में ही यहा खनिज जांच चौकी से लगभग 500 वाहन रायगढ़ की ओर जाती है तथा अधिकांश वाहनो मे रायल्टी पर्ची नही रहती है। जिस पर कड़ी
कार्यवाही करने से खनिज माफियाओ के हाथ-पैर फूलने लगे तथा किसी भी तरह से खनिज जांच चौकी को बंद कराने में खनिज माफिया जुट गये और आज उनको सफलता मिल गई।
शासन का प्रतिदिन लाखो रूपये का नुकसान?
इस संबंध में सूत्र बताते है कि बिना रायल्टी तथा ओव्हरलोड़ वाहनो का रेलमपेल होने के बाद एक दिन में ही राज्य शासन को रायल्टी के रूप मे मिलने वाला राजस्व का लाखो रूपये का नुकसान हो रहा है। आज दोपहर से ही सैकड़ो वाहन बिना रायल्टी पर्ची के ही रायगढ़ के कल-कारखानो की ओर दौड़ रही है। खनिज जांच चौकी के बंद होने की सूचना काफी तेजी से क्षेत्र में फैली तथा वाहनो की लंबी कतारे जो कि खनिज जांच चौकी के पास होती थी वह आज गायब रही तथा बिना रायल्टी के वाहने धड़ल्ले से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। जिला खनिज अधिकारी के द्वारा उच्चधिकारियो के बिना आदेश के खनिज जांच चौकी को आखिर किस नियम और कानून के द्वारा बंद करने का आदेश दिया गया है? यह भी जांच का विषय है।
जिला प्रशासन पर खनिज माफिया भारी?
सारंगढ़ के प्रसिद्ध खनिज ग्राम टिमरलगा और गुड़ेली में खनिज माफिया जिला प्रशासन पर भारी पड़ते दिख रहे है। मामला चाहे अवैध उत्खनन का हो या मामला बिना रायल्टी पर्ची के खनिज वाहन के परिवहन और ओव्हरलोड़ वाहन संचालन का हो। खनिज विभाग और प्रशासन की कड़ी कार्यवाही का पुरजोर विराध खनिज माफिया ने किया जिसका सुखद परिणाम भी सामने आया और जिला प्रशासन के
अवैध खनिज परिवहन और बिना रायल्टी के परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने वाले खनिज जांच चौकी को ही बंद कराकर खनिज माफिया जिला प्रशासन के अपनी ऊंची कद को सामने रख शासन में अपना दबदबा बताया। बताया जा रहा है कि खनिज माफियाओ के सामने खनिज विभाग पंगु बन गया है और अवैध उत्खनन से लेकर परिवहन तक में किया जा रहा अनियमितताओ पर कोई भी कार्यवाही नही करने के चेतावनी के सामने खनिज विभाग झुका हुआ है और इसी कारण से खनिज जांच चौकी को बंद कर दिया है। अब देखना है कि संवेदनशील कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे इस मनमानी और दबंगई पर खनिज माफिया के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है।



