
सरकार जहां नि:शुल्क आयुष्मा कार्ड बना रही वहीं ग्राम में पदस्थ शिक्षक इस कार्य के एवज में 500 रुपए ले रहा जनप्रतिनिधि के सवाल पर दिया जवाब…..
पथरिया (मुंगेली)। शासन की महती योजना को कैसे जिम्मेदार लोग पलीता लगा रहे हैं. इसका नजारा पथरिया विकासखंड के ग्राम कंचनपुर में देखने को मिला. एक ओर सरकार जहां नि:शुल्क आयुष्मा कार्ड बना रही है, वहीं ग्राम में पदस्थ शिक्षक इस कार्य के एवज में 500 रुपए ले रहा है. इस संबंध में शिक्षक से जनप्रतिनिधि के बहस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
दरअसल, पथरिया विकासखण्ड के कंचनपुर गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शिक्षक राम सिंह राजपूत को सौंपा गया है. एक ओर जहां घर घर जाकर मुफ्त में कार्ड बनाने का शासन का निर्देश है, लेकिन शिक्षक आयुष्मान कार्ड बनाने के बदले 500 रुपये लोगों से ले रहा है.






https://youtube.com/shorts/Jh7wZSBlcHU?si=Bvi_AEGn86eva9XL
https://youtube.com/shorts/DQCL9XW6g0I?si=vq23SxfVwJYQU7zo
https://youtu.be/oKHweDBGPVE?si=jhwbudevLMUdOVCZ
https://youtu.be/5shQFsAaBQA?si=BEi6NiwJWhVuHVu1
https://youtu.be/uBzOIjSYOZI?si=EsJgErbYMvP9-gwX
https://youtu.be/1mONQNQqlj4?si=HaL3pG9lTqq5pXZ9