जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़राज्य

सारंगढ़ को भी निगम मंडल मे मिल सकता है स्थान

सारंगढ़ को भी निगम मंडल मे मिल सकता है स्थान

दूसरी सूची पर टिकी निगाहें प्रदेश में कई निगम मंडलों और सहकारी संस्थाओं के प्रमुख पद अब भी खाली..

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने करीब सवा साल हो चुका है लेकिन अब जाकर प्रदेश सरकार ने 34 निगम मंडलों में 36 पदों पर भाजपा नेताओं की नियुक्ति की है। हालांकि यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है और कई पद अब भी रिक्त है आधा दर्जन से अधिक पदों पर अभी भी तकनीकी या राजनीतिक अडचन के चलते नियुक्तियां लटकी हुई है जिससे इन पदों पर कार्यभार ग्रहण नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार जिन नेताओं की नियुक्तियों पर कोई विवाद या अड़चन नहीं है वह क्रमशः पदभार ग्रहण कर रहे हैं और यह सिलसिला आगामी एक माह तक चलने की संभावना है इन नियुक्तियों में भाजपा के प्रदेश संगठन से जुड़े लगभग 20 नेताओं को स्थान मिला है साथ ही जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को भी ध्यान में रखा गया है। वहीं सारंगढ़ से भी किसी नेता को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है।

एससी वर्ग को पहली सूची में प्रतिनिधित्व नहीं

पहली सूची में अनुसूचित जाति वर्ग को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया जिससे कुछ असंतोष भी देखा गया हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है की दूसरी सूची में एससी वर्ग सहित अन्य वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा इसके अलावा जिन नेताओं ने विधानसभा लोकसभा और नगरी निकाय चावन में सक्रिय भूमिका निभाई थी अथवा टिकट से वंचित रह गए थे उन्हें भी इन पदों से संतुलित किया जाएगा

कई अहम संस्थानों में नियुक्ति शेष

अब भी दर्जन भर से अधिक निगम मंडलों और सहकारी संस्थाओं में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य पद खाली है इनमें छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन, अपेक्स बैंक, मार्कफेड, लघु वन उपज सहकारी संघ, फिल्म विकास निगम, मत्स्य महासंघ, हटकरघा संघ, सिंधी अकादमी, हज कमेटी और रायपुर विकास प्राधिकरण जैसी संस्थाएं शामिल है इन पदों पर नियुक्तियों को लेकर सरकार और पार्टी संगठन के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है परंतु अब भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव की प्रक्रिया सामने आने के कारण दूसरी सूची की घोषणा फिलहाल टल गई है पार्टी सूत्रों का मानना है की नई सूची को अंतिम रूप देने से पहले उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति आवश्यक होगी।

सारंगढ़ को मिल सकता है मौका 

मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से भी किन्ही चेहरों को निगम मंडल मे मौका मिलने की जानकारी छनकर सामने आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button