
चोरी के माल के साथ 02 आरोपीयों को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
मामले का संक्षिप्त विवरण जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-
बिलाईगढ़ आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में चोरी, अवैध जुआ, सट्टा, शराब में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सुचना पर चोरी के माल के साथ 02 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
प्रकरण में प्रार्थी संजय चौहान पिता स्व० विदेशी राम चौहान उम्र 42 वर्ष साकिन
सरिया वार्ड क० 11, थाना सरिया, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) के द्वारा दिनांक
28.04.2025 को थाना सरिया आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि घटना दिनांक
10.03.2025 को रात्रि में उसके स्वामित्व के 02 नग एल.ई.डी. फ्लड लाईट, 01 नग डी.डी. 3 माईक सिस्टम एवं कॉपर वाईडिंग वायर वजन करीबन 12 किलोग्राम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर थाना सरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप०क०- 68/2025 धारा 303(2), 3(5) बी०एन०एस० का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में प्रार्थी एवं गवाहों के कथन तथा घटनास्थल निरीक्षण किया गया जो मुखबीर की सुचना पर आरोपीयान- 1. राजकिशोर बैरागी उर्फ छोटु पिता रवि बैरागी उम्र 21 वर्ष साकिन पंचधार थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) 2. अजय पाव पिता पटवारी पाव उम्र 32 वर्ष साकिन पंचधार थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) के कब्जा से उनके मेमोरेण्डम कथन/निशानदेही पर चोरी गये मशरूका को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 303(2), 3(5) बी०एन०एस० का अपराध सबुत पाये जाने से उन्हें आज दिनांक 29.04.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्र०आर०-टीकाराम पटेल, भुनेश्वर पंडा आरक्षक लक्ष्मीनारायण पटेल, प्यारे साहू,का सराहनीय योगदान रहा।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीयों का नाम पता
1. राजकिशोर बैरागी उर्फ छोटू पिता रवि वैरागी उम्र 21 वर्ष साकिन पंचधार थाना सरिया जिला
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) 2. अजय पाव पिता पटवारी पाव उम्र 32 वर्ष साकिन पंचधार थाना
सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०)
जप्ती सामान
02 नग एल.ई.डी. फ्लड लाईट, 01 नग डी.डी.-3 माईक सिस्टम, कॉपर वाईडिंग वायर जुमला
कीमती करीबन 24500 रु०