
पुनम तिवारी बनाई गई सरसींवा तहसीलदार
सारंगढ़ टाईम्स/सारंगढ़
कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल को आदेश जारी करते हुए न्यायालय में अतिरिक्त तहसीलदार कोर्ट 01 सारंगढ़ एवं कोसीर के प्रभारी श्रीमती पुनम तिवारी को सरसींवा का तहसीलदार बनाया गया है। श्रीमती पुनम तिवारी को कार्यालयीन कार्यों को सुचारू रूप से संपादन करने हेतु अस्थाई तौर पर सरसींवा का तहसीलदार बनाया गया है।
श्रीमती पुनम तिवारी इसके पहले न्यायालय में अतिरिक्त तहसीलदार कोर्ट 01 सारंगढ़ एवं कोसीर के प्रभारी के रूप में कार्य कर रही थी और उसके पहले सरिया में उनकी पोस्टिंग रही है। पुनम तिवारी के सरसींवा तहसीलदार बनने के बाद सरसींवा नगर पंचायत में कार्यालयीन कार्यों व प्रशासनिक कार्यों में कसावट देखने को मिल सकती है।