
सरायपाली : अज्ञात लड़की ने च्वाईस सेंटर संचालक को ठगे 20
हजार रुपये
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
सरायपाली के बस स्टैण्ड स्थित श्री सांई कम्प्यूटर से एक अज्ञात लड़की द्वारा फोन पे के माध्यम से 20 हजार रूपये ठगी कर ले जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है. सांई कम्प्यूटर के संचालक प्रकाश नायक ने बताया कि विगत 6 वर्षो से वह स्वयं का च्वाईस सेंटर संचालित कर रहा है, जहाँ 7 अप्रैल 2025 को लगभग 11:54 बजे एक अज्ञात लड़की च्वाईस सेंटर में आयी और बोली की मुझे रूपयों की आवश्यकता है, फोन पे नही चलाती हूं. तथा उसने संचालक से कहा कि मैं अपने रिश्तेदार से बीस हजार रूपये मांग कर आपके फोन पे पर डलवा देती हूं आप मुझे नगदी रकम दे देगें.
ऐसा कहने पर संचालक प्रकाश ने अपना फोन पे नंबर उसे दिया, तथा लगभग दो घंटे बाद एक मोबाईल नंबर के धारक भरत भूषण पटेल ने प्रकाश के मोबाईल नंबर में फोन कर बोले कि अज्ञात लड़की मोबाईल नंबर के धारक ने खाता में बीस हजार रूपये ट्रांजेक्शन करने के लिये कहने पर उसने ट्रांजेक्शन करना बताया. जिसके बाद प्रकाश ने बताया कि अज्ञात लड़की मोबाईल नंबर के धारक द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति से रूपये उसके खाता के माध्यम से नगदी बीस हजार रूपये प्राप्त करने के बाद उसके खाता में 20 हजार रूपये का होल्ड हो गया.
तथा प्रकाश के साथ बीस हजार रूपये ठगी हुई है. प्रकाश ने बताया कि अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक ने बीस हजार रूपये छल किया है, तथा बीस हजार रूपये अज्ञात लड़की के द्वारा लिया गया रकम को वापस किया जावे और खाता को नियमित रूप से चालू किया जाए. मामले की शिकायत पर पुलिस ने मोबाईल नंबर 9202821880 के धारक पर अपराध धारा 318(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।