जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले रमन निषाद और कैलाश देवांगन गिरफ्तार,

सारंगढ़ में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले रमन निषाद और कैलाश देवांगन गिरफ्तार,

सारंगढ़ में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले रमन निषाद और कैलाश देवांगन गिरफ्तार,

सारंगढ़ में खुलेआम चल रहे आईपीएल सट्टा पर पहली बार सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही!
मोबाईल एवं नगदी सहित जुमला रकम 21540 रू0 जप्त
छोटी मछली को पकड़कर पुलिस थपथपा रही है अपना पीठ,
बड़े चेहरो पर हाथ डालने से कतरा रही है सारंगढ़ पुलिस?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने लगातार शिकायतो के बाद आखिरकार आईपीएल सट्‌टा खिलाने वालो पर पहली बार कड़ी कार्यवाही किया है। मुड़ा तालाब के पार पर हर शाम को सजने वाला सट्‌टा खिलाने वालो के मेला पर छापामार कार्यवाही करते हुए रमन निषाद और कैलाश देवांगन को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस की इस कार्यवाही को महज रस्म अदायगी माना जा रहा है क्योकि ये दोनो छोटी मछलिया है। सारंगढ़ मे क्रिकेट आईपीएल सट्‌टा का बड़ा खिलाड़ी प्रतिदिन लाखो रूपये का दांव लगा रहा है लेकिन जानने के बाद भी सारंगढ़ पुलिस प्रमुख खिलाड़ी पर कार्यवाही करने से बच रही है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा आईपीएल सट्टा पर कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा आईपीएल सट्टा के विरुद्ध अप0क्रं0- 153/2025 धारा- 6,7 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 दर्ज कर कार्यवाही की
गई।प्रकरण में दिनांक 08.04.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि मुडा तालाब के पास एक व्यक्ति पंजाब एवं चेन्नाई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये पैसा का दांव लगाकर आनलाईन सटटा खिलया जा रहा है

कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल मुडा तालाब के पास पहुंच कर आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलाते एक व्यक्ति क़ो पकड़े, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम (1) रमन निषाद पिता राजकुमार निषाद निवासी फुलझरिया पारा सारंगढ़ के कब्जे से एक नग वीओ टी-10 मोबाईल कीमती- 21,000 रू0 एवं नगदी रकम 1540 रू0 जुमला- 22540 रू0 जप्त किया गया तथा आईपीएल क्रिकेट सट्टा अपने साथी कैलाश देवांगन के साथ खिलाना बताया जिस पर दोनों आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई | उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-16 सोनसाय यादव, आरक्षक ओमचंद साहु, ज्वाला बंजारे, अमित खुटें एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

सारंगढ़ आईपीएल सट्‌टा का बड़ा बाजार?

बताया जा रहा है कि सारंगढ़ अभी आसपास के क्षेत्र में आईपीएल सट्‌टा का बड़ा बाजार बनकर उभर रहा है आईपीएल मैच के दौरान पुलिस के द्वारा धरपकड़ नही करने से बड़े आराम से सट्टा का बड़ा खेल यहा पर हो रहा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस का साईबर सेल और सिटी कोतवाली की टीम आईपीएल सट्‌टा को लेकर गंभीर नही है किन्तु मध्यम वर्गीय परिवार के सदस्यो के द्वारा आईपीएल सट्‌टा में हारने के कारण से ऊंचे ब्याज दरो पर रकम उठाने के बाद रकम वापसी को लेकर जमीन-मकान बेचने तक की नौबत आ जा रही है। ऐसे में सारंगढ़ मे आईपीएल सट्‌टा मे बर्बाद हो रहा युवा वर्ग को इस जुआ से बचाने के लिये सारंगढ़ पुलिस को रचनात्मक भूमिका निर्वहन करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button