
बेमौसम बारिश से सारंगढ़ शहर में नगर पालिका के नाली सफाई के दावे की पोल खुली!
दर्जन भर से अधिक स्थान पर नाली का मलबा
सड़क पर जमा,
नाली सफाई के नाम पर नगर पालिका कर रही
है लापरवाही,
पोस्ट आफिस के पास स्थिति सबसे ज्यादा
बदहाल,
पुराना हटरी के पास भी नाली का मलबा सड़क
पर आया,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका की सफाई व्यवस्था के नाम पर लापरवाही सामने आई है। कागजो पर ही नाली की सफाई किया जा रहा है जिसकी पोल दो दिन मे हुई बेमौसम बारिश से खुलकर सामने आ गई। बीती रात को हुई बारिश से सारंगढ़ शहर के अधिकांश नालियो का मलबा सड़क पर आ गया और पूरा शहर बदूबदार मलबा से परेशान हो उठा। सबसे ज्यादा समस्या शहर के ह्द्य स्थल जयस्तंभ चौक, हटरी चौक और पोस्ट आफिस चौक के पास स्थित नालियो मे आया जहा पर बारिश का पानी के कारण से नालियो का मलबा सड़क पर आ गया। हैरत की बात यह है कि नगर पालिका सारंगढ़ के सफाई कर्मचारी इसको सफाई करने का भी जहमत नही उठाये। सारंगढ़ नगर पालिका में अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हो चुके है। शहर को व्यस्थित कर साफ-सफाई करने के मामले मे अधिकारी उदासीन दिखाई देते है इस कारण से शहर में साफ-सफाई की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है।
नालियो मे मलबा जाम होने की सैकड़ो शिकायते होने के बाद भी नगर पालिका सारंगढ़ टाऊन की नालियो को सफाई कराने मे असफल रहा है। इस कारण से बीती रात की बारिश से नगर पालिका के दावो की पोल खोल दिया है। सारंगढ़ टाऊन के ह्द्य स्थल जयस्तंभ चौक पर नाली जाम है तथा थोड़ी सी भी बारिश होने पर नाली का पानी और मलबा सड़क पर आ जाता है जिसके कारण से आम जनता को नाली के मलबा ऊपर आवागमन करना पड़ता है, आज भी जयस्तंभ चौक के पास नाली का पानी और मलबा से सड़क ढ़क गया था और लोगो को मजबूरी मे इसके ऊपर चलना पड़ रहा था।
वही सदर रोड़ में भी स्थिति खराब है यहा पर भी नाली का मलबा सड़क पर जमा हो गया था वही महाराणा प्रताप मार्केट तथा पुरानी हटरी के पास स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है यहा पर बारिश के पानी के कारण से नालियो का बदबूदार पानी और मलबा सड़क पर छा गया था जिसके कारण से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही कन्या शाला मार्ग में मेन रोड़ पर नाली का पानी रोज बह रहा है वही बारिश होने से नाली के पानी के स्थान पर नाली का मलबा से पूरा सड़क सना हुआ था। वही बदहाली का सबसे बड़ा समस्या पोस्ट आफिस के सामने सड़क दिखा जहा पर सड़क पूरा नाली बन गया है और नाली का मलबा और पानी सड़क पर भरा हुआ है।
बेमौसम बारिश ने नगर पालिका की खोली पोल?
दरअसल सारंगढ़ नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ राजेश पांड़े का सेवाअवधि महज तीन माह बचा हुआ है और सारंगढ़ नगर पालिका के सीएमओ जैसे पद पर रहते हुए भी उनके द्वारा शहर के साफ-सफाई पर ध्यान नही दिया जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारियो पर उनका नियंत्रण नही के बराबर है। कागजो पर शहर स्वच्छ और सुंदर है किन्तु वास्तविकता काफी बदहाल है। नालियो की सफाई अर्से से नही हुई है। व्यापारिक क्षेत्र मे नालियो की सफाई की स्थिति बदहाल है तो दूरस्थ क्षेत्रो के वार्डो मे अंदाजा लगाया जा सकता है। नगर पालिका के सफाई विभाग मे मनमानी का दौर चल रहा है और उसे सीएमओ राजेश पांड़े सम्हाल नही पा रहे है। गदंगी और नालियो का मलबा से शहर का सड़क पट जा रहा है और मजबूरी मे शहरवासी उसके ऊपर से चलने को मजबूर है जो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सफाई को लेकर शहर की स्थिति क्या है।
जल-जीवन के पाईप लाईन और बारिश से शहर बदहाल?
जिला मुख्यालय सारंगढ़ में अभी जल-जीवन मिशन के ठेकेदार के द्वारा जगह-जगह पर सड़क का खुदाई कर पाईप लाईन बिछाया जा रहा है किन्तु गड्ढ़े का मलबा वही पर छोड़ दिया जा रहा है। बेमौसम हुई बारिश से कई सड़को पर पानी का बहाव रूक गया और सड़को पर कीचड़ का साम्राज्य हो गया। बेमौसम बारिश के कारण से सारंगढ़ शहर बद से बदत्तर स्थिति मे आ गया है। वही सफाई का अभाव साफ तौर पर सारंगढ़ में दिख रहा है। बचा खुचा बाकि कसर जल-जीवन मिशन के ठेकेदार पूरा कर दे रहे है।