
ताराचंद देवांगन बने सारंगढ़-बिलाईगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने की 11 जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में कांग्रेस में नये जिलाध्यक्ष को लेकर जारी संस्पेस खत्म हो गया। सरसीवां अंचल के कांग्रेस नेता ताराचंद देवांगन को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली के महाचिव के.सी.वेणुगोपाल के द्वारा जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल 11 जिलो मे नया जिलाअध्यक्ष की नियुक्ति किया गया है। नया जिला बनने के बाद से अरूण मालाकार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के अध्यक्ष पद पर विराजमान थे।
छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. एआईसीसी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। एआईसीसी से जारी आदेश के मुताबिक, बालोद में चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) राकेश ठाकुर, नारायणपुर में बिसेल नाग, कोंडागांव में बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) नाथूलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) मनोज चौहान, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में ताराचंद देवांगन, सरगुजा में बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर में कृष्ण प्रताप सिंह और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा अध्यक्ष बनाए गए हैं।
अरूण मालाकार, सूरज तिवारी और ताराचंद पटेल थे दौड़ में, इस संबंध मे सूत्र बताते है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिये ताराचंद देवांगन के अलावा निर्वतमान जिला अध्यक्ष अरूण मालाकार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज तिवारी और बरमकेला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल दौड़ में शामिल थे। बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल को नाम को लगभग फायनल माना जा रहा था किन्तु कांग्रेस की राजनिति में उठापटक की राजनिति के चलते ताराचंद पटेल का नाम अंतिम समय पर कट गया तथा सरसीवां अंचल के कांग्रेस नेता ताराचंद देवांगन ने सबको पछाड़कर जिला कांग्रेस सारंगढ़- बिलाईगढ़ का अध्यक्ष बने। उनकी नियुक्ति को लेकर कांग्रेसजनो मे हर्ष का माहौल है तथा सोशल मिडिया मे बधाई का दौर जारी है।